Follow Us

उमरिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण हटाए जाने के विरोध में ओबीसी महासभा द्वारा राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर उमरिया को सौंपा ज्ञापन।

उमरिया/मध्यप्रदेश
संवाददाता:-अमित दत्ता
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण हटाए जाने के विरोध में ओबीसी महासभा द्वारा महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर उमरिया को सौंपा ज्ञापन।
उमरिया
24/12/2021
आज उमरिया में ओबीसी महासभा द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग का आरक्षण खत्म किए जाने के विरोध में व आरक्षण लागू करने हेतु माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली, व महामहिम राजपाल महोदय मध्यप्रदेश शासन भोपाल के नाम
माननीय कलेक्टर महोदय उमरिया को ज्ञापन सौंपा गया,ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष बालकदास पटेल ने बताया कि विगत 17 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकायों मे ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित सीटों को जनरल कैटेगरी से चुनाव कराने के लिए आदेश किया गया है, जिससे देश का आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े हुए बहुसंख्यक तबके को सामाजिक न्याय नहीं प्राप्त हो पाएगा । 2011 की प्रकाशित जनगणना के अनुसार ओबीसी समाज की मध्यप्रदेश में 51% की जनसंख्या में है। देश प्रदेश कि सत्तारूढ़ सरकारें लगातार ओबीसी वर्ग के साथ भेदभाव कर रही उन्हें सामाजिक न्याय उपलब्ध नहीं करा रही हैं हमारी मांग है कि ओबीसी आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में सम्मिलित कर 1 सप्ताह के भीतर इसे लागू करें अन्यथा ओबीसी महासभा विशाल महा आंदोलन करेगी।
इस अवसर पर ओबीसी महासभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप सिंह कुशवाह जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट पुरुषोत्तम राय, उमेश राय, ओमप्रकाश यादव, विजय राय,जिला कोषाध्यक्ष मुकेश पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष चंदिया हेमंत कुशवाहा,रामविनोद पटेल,आसाराम कुशवाहा, अनुज सेन, अभयराज चौधरी, कमलेश गिरी गोस्वामी, प्रकाश सिंह कुशवाहा, युक्ति वासवानी, दुर्गेश कुशवाहा, राजेश पटेल, पवन कुशवाहा,सुरेन्द्र पटेल,रामप्रकाश पटेल आदि सैकड़ों की संख्या में ओबीसी वर्ग के लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Comment