Follow Us

कचरा उठाने वाली गाड़ियां फैला सकती हैं बीमारियां गंदी गाड़ियों की दुर्गंध कर रही बीमार।

कचरा उठाने वाली गाड़ियां फैला सकती हैं बीमारियां
गंदी गाड़ियों की दुर्गंध कर रही बीमार,कचरा गाड़ियों की नियमित सफाई एवं सेनेटाईजर करने की मांग- मंगेश श्रीवास्तव

 

उज्जैन। कोरोना महामारी के इस दौर में डेंगू, मलेरिया के बीच शहर की कचरा गाड़ियां भी बीमारी फैलाने का काम कर रही है। इंदिरा नगर युवा विकास समिति वार्ड 5 के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने नगर निगम कमिश्नर को एक पत्र लिखकर कहा कि एक ओर तो नगर निगम द्वारा सफाई और गंदगी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है वहीं कचरा उठाने वाली गाड़ी ही वार्ड में बीमारी और दुर्गंध फैला रही है। आपने मांग की कि वार्डों में चलने वाली गाड़ियों की धुलाई एवं अच्छे से सफाई एवं गाड़ी पर सेनेटाईजर का छिड़काव हो ताकि भविष्य में सफाई एवं कूड़ा उठाने वाली गाड़ी ही बीमारियों का कारण नहीं बने।
मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान में जब घरों से बाहर गाड़ी में कचरा डालने आते हैं तो उसमें से आती दुर्गंध से कई लोगों को उल्टी आने लगती है, पूरी गली, सड़क पर गंदी बदबू फैल जाती है। जिससे सांस लेने तक में घबराहट होती है। घरों के अंदर तक गाड़ी की बदबू पहुंच जाती है। घरों के दरवाजे बंद करना पड़ रहे हैं। कोरोना के बाद डेंगू, मलेरिया के इस दौर में भरकर आ रही दुर्गंध मारती हुई कचरा गाड़ियां शहर को बीमार कर देंगी। इंदिरा नगर युवा विकास समिति वार्ड 5 के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव एवं वार्ड के नागरिकों ने अनुरोध किया है कि कचरा गाड़ियों की नियमित रूप से सफाई, सेनेटाईजर की व्यवस्था हो ताकि वार्ड में और कोई बीमारी न फैले और दीपावली पर घरों में हो रही सफाई को ध्यान में रखते हुए हर वार्ड में कचरा गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि कूड़ा उठाने में सहूलियत हो।

Leave a Comment