Follow Us

दिवंगत पत्रकार शरद ओझा को दु:ख व्यक्त करते हुये हुए किया नमन

दिवंगत पत्रकार शरद ओझा को याद व दु:ख व्यक्त करते हुये

इंडियन टीवी न्यूज़
आशीष कुमार दुबे सिंगरौली ब्यूरो

छायाचित्र पर पत्रकार साथियों ने 2 मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

बैढन बीते सप्ताह जिले के वरिष्ठ पत्रकार- शरद ओझा कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे जिन्हें परिजनों ने वाराणसी के निजी एक हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था जिसमें वह लगभग 20 दिन तक इलाजरत रहे जिसमे लाखो लाखों रुपये खर्च होने के बाद ठीक नही हो सके अंतत: वरिष्ठ पत्रकार श्री ओझा ने दिनांक 03/12/2020 को लगभग रात 9:30 बजे निधन हो गया वही परिजनों में सन्नाटा पसरा है ।

जिले के पत्रकार साथियों ने आज दिनांक 12/12/2020 को शाम लगभग 3:30 बजे बैढन के मल्हार पार्क में शोक सभा आयोजित कर श्री ओझा जी के छायाचित्र पर पत्रकार साथियो ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी और इसके उपरांत आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा गया और इसके बाद बारी – बारी से वरिष्ठ पत्रकार साथियों ने उनके निधन पर गहरा दु:ख जताया और उनके मृदुल स्वभाव से सभी लोग परिचित थे वही बताते हैं कि पत्रकार श्री ओझा के परिवार में पत्नी व उनके दो बच्चे हैं जो बालिग हैं ।

उक्त शोक सभा श्रद्धांजलि में मुख्य रूप से उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार- धीरेंद्रधर द्विवेदी, धनराज गेहानी, संदीप श्रीवास्तव, सुनील सिन्हा, एपी गोस्वामी, अखिलेश द्विवेदी, राज द्विवेदी, सुग्रीव वर्मा, रामसुशील द्विवेदी, नीरज पाण्डेय, मुकेश गुप्ता, फडीन्द्र शर्मा (पप्पू), जमुना सोनी, अशफाक खान, सलीम खान, रमेश वर्मा, शिवप्रसाद विश्वकर्मा, विजय वर्मा, अवनीश तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, अजय द्विवेदी मौजूद रहे ।

Leave a Comment