Follow Us

कर्मचारी, शिक्षक ,अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के तत्वाधान में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन।

कर्मचारी, शिक्षक ,अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के तत्वाधान में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

*गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)* सरकार की गलत नीतियों तथा दमन, शोषण और अन्याय के प्रतिरोध में पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच डीएम दफ्तर के सामने पार्क में कर्मचारी शिक्षक अधिकार पेंशन अधिकार मंच संरक्षक रूपेश श्रीवास्तव उपाध्यक्ष अश्वनी श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष राजेश धर दुबे जिला महासचिव राजेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में 5000 से अधिक विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होकर अपनी आवाज बुलंद करते हुऐ सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष राजेश धर दुबे ने कहा कि अभी तक शिक्षक/कर्मचारियों के खिलाफ हो रहे अन्याय की लड़ाई अहिंसा का पालन करते हुए लड़ा जा रहा है। क्योंकि हिंसा पशुता का नियम है, तो अहिंसा मानव-जाति का। अब सहन की सीमा पार हो रही है। शिक्षक/कर्मचारी- महत्व का तकाजा है कि हम आर-पार की लड़ाई लड़ें। जिससे सत्ता में बैठे हुक्मरानों की सोई आत्मा जाग उठे और वह इस अन्याय के लिए सोचने पर विवश हो।सरकार की चुप्पी के कारण शिक्षक एवं कर्मचारी समाज का स्वाभाविक तौर पर गुस्सा बढ़ता जा रहा है, अब अधिकार मंच भी चुप रहने वाला नहीं है, अपने हक के लिए हम लड़ाई को और व्यापक रूप देंगे। जबतक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, तबतक सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। सरकार में बैठे मंत्री पेंशन पर पेंशन लेते जा रहे हैं और कर्मचारियों का पेंशन समाप्त कर सेवानिवृत्त होने के बाद भीख मांगने के रास्ते पर छोड़ दे रहे हैं 60 वर्ष पूर्ण करने के बाद कर्मचारियों का जीविकोपार्जन कैसे चलेगा सरकार को गंभीरता से सोचना होगा। कर्मचारियों के साथ सरकार अन्याय क्यों कर रही है? इसका जवाब कर्मचारी चुनाव में देगा चुनाव से पहले सरकार पुरानी पेंशन बहाली को पुनः लागू करें नहीं तो इन कर्मचारियों को सरकार को जवाब देना आता है।

रिपोर्ट-सतीश तिवारी गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)

Leave a Comment