Follow Us

छत्तीसगढ़ सरगुजा. मैनपाट महोउत्सव 2022 की शुरू हुई तैयारी 11 से 13 मार्च 2022 तक होगा कार्यक्रम

मैनपाट महोउत्सव 2022
11 से 13 मार्च 2022
जिला सरगुजा छत्तीसगढ़
रिपोर्ट- अरविन्द कुमार ब्यूरो चीफ़ सरगुजा

* -हर वर्ष की भाँति सरगुजा जिले के मैनपाट की शिमला कही जाने वाली स्थान-रोपाखार में भब्य मैनपाट कार्निवल 2022 महा उत्सव इस वर्ष भी जोरो सोरों से तैयारी सुरु कर दी गई है मैनपाट ख़ूबसूरत वादी है जहाँ लोगों का मन मोह लेने वाला दृश्य राम गवन पथ में टाइगर पॉइंट् , मछ्ली पॉइंट, यहाँ अनेक पॉइंट तिब्बतियों का सारणार्थ छेत्र है गायन एवं नाच गाना तीन दिवसीय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होने वाली है छत्तीसगढ़ के कलाकारों की प्रुस्तुति और छेत्रीय कला कार भी होंगे शामिल

Leave a Comment