Follow Us

जालौन:-जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

जालौन:- #जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने टीबी नोटिफिकेशन में सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों की वार्षिक प्रविष्टि में इसका अंकन अवश्य किया जाये। लापरवाही करने वाले व कार्यों में अनावश्यक विलम्ब करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में क्षय रोग का इलाज ले रहे सभी बच्चों को जिले के अधिकारियों के द्वारा गोद लिया जाये।उन्होंने जिला क्षय रोग अधिकारी से कहा गया कि जिले के सभी टीबी यूनिट में जो भी परेशानियां आ रही हों उन समस्याओं से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराये ताकि समस्याओं का समय से निराकरण किया जा सके व जिले में क्षयरोग का उपचार सुचारू रुप से चलाया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा. अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ऊषा सिंह,जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी,परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी,जिला पंचायत राज अधिकारी डा. अवधेश, जिला क्षय रोग अधिकारी सुग्रीव बाबू, मेडिकल कॉलेज से विशाल अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

रोहितसोनी इंडियन टीवी न्यूज जालौन

Leave a Comment