Follow Us

जिला गंगा सुरक्षा समिति द्वारा स्वच्छ जल डाल्फिन दिवस के अवसर पर गंगा मैराथन का किया आयोज।

*जनपद फतेहपुर*।।:-

जिला गंगा सुरक्षा समिति द्वारा स्वच्छ जल डाल्फिन दिवस के अवसर पर  गंगा मैराथन का किया आयोज।

 

*फतेहपुर*।:-।

जिला गंगा सुरक्षा समिति द्वारा स्वच्छ जल डाल्फिन दिवस के अवसर पर  गंगा मैराथन का आयोजन किया गया । गंगा मैराथन को कलेक्ट्रेट परिसर से मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें 200 से अधिक प्रतिभागियों प्रतिभाग किया । गंगा मैराथन  में पटेल नगर, वर्मा चौराहा, ज्वालागंज होते हुए फतेहपुर स्टेडियम तक 05 किमी0 की दूरी तय की गयी, जिसमें बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर अभिषेक यादव, द्वितीय स्थान पर बब्लू कुमार, तृतीय स्थान पर कुलदीप तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रीती देवी, द्वितीय स्थान पर शालू यादव तथा तृतीय स्थान पर प्रयांशी कृष्णा सिंह को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के मा0 जिलाध्यक्ष श्री आशीष मिश्रा, श्री करण सिंह पटेल मा0 विधायक बिन्दकी, श्री सत्य प्रकाश मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर, श्री रामानुज त्रिपाठी, प्रभागीय निदेशक फतेहपुर/ सदस्य संयोजक जिला गंगा सुरक्षा समिति, नामित सदस्य श्री शैलेन्द्र शरण सिम्पल जिला संयोजक नमामि गंगे आदि लोगों ने जनजागरूकता अभियान में प्रतिभाग किया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा0 विधायक बिन्दकी श्री करण सिंह पटेल ने गंगा की महत्ता तथा उसमें पायी जाने वाली डाल्फिन के बारे में जानकारी दी। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आशीष मिश्रा जी ने गंगा को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया ।

प्रभागीय निदेशक श्री रामानुज त्रिपाठी ने स्वच्छ जल डाल्फिन दिवस के अवसर पर आयोजित गंगा मैराथन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि नमामि गंगे के अन्तर्गत विभाग द्वारा गंगा को स्वच्छ रखने के लिए काफी प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके तहत आज लोगों में जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है ताकि गंगा के प्रति लोगों में जनसहभागिता की भावना जाग्रत हो सके । मुख्य विकास अधिकारी नें प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी ही देश का भविष्य है तथा गंगा को स्वच्छ बनाये रखने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाये । नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेंद्र शरन सिम्पल  ने गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए शपथ दिलायी । कार्यक्रम का कुशल संचालन गंगा बचाओ सेवा समिति के मंत्री राजेन्द्र साहू ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुराग श्रीवास्तव, जिला क्रीड़ा अधिकारी, मनोज यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी, आर एस वर्मा जिला सूचना अधिकारी,आर. एल. सैनी क्षेत्रीय वन अधिकारी, विपिन पटेल, मनोज सोनी, आशीष अग्रहरि, देवदत्त सिंह, दीपक कुमार, मंयक पटेल, अनूप पटेल, सुभाष यादव सहित वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।।:-

*जिला संवाददाता:- दीपक मिश्रा रिपोर्ट,इंडियन टीवी न्यूज*।।
*जनपद फतेहपुर*।।:-

Leave a Comment