Follow Us

डिंडोरी। दो गांवों के बीच जमीन विवाद:शराब के नशे में दूसरे गांव के खेत में जबरन चरा रहे मवेशी, किसानों को हो रहा भारी नुकसान, पहले भी हो चुका है विवाद*

दो गांवों के बीच जमीन विवाद:शराब के नशे में दूसरे गांव के खेत में जबरन चरा रहे मवेशी, किसानों को हो रहा भारी नुकसान, पहले भी हो चुका है विवाद*
जनपद पंचायत मेहंदवानी के दादर घुघरी गांव में किसानों ने आरोप लगाया है कि उनके गांव की खड़ी फसल को दूसरे गांव के लोगों नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि लगभग ढाई सौ मवेशी खेतों में छोड़ दिए गए हैं। जो हमारी फसलों खा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि ग्राम दादर घुघरी के किसानों के खेतों में कुकरा ग्राम वालों ने लगभग 200 मवेशी फसल को चरने के लिए घुसेड़ दिए हैं। उन मवेशियों के साथ में 100 के करीब लोग भी हैं, जो मवेशियों की चरा रहे हैं। घटना 27 फरवरी की दोपहर की है। पीड़ित किसानों ने घटना की सूचना पुलिस दी, जिसके बाद मेहंदवानी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार मवेशी चरा रहे लोगों में बड़ी संख्या में लोग शराब पिए हुए हैं और विवाद करने की फिराक में हैं।
प्रशासन को पूर्व में सूचना के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
गौरतलब है कि ग्राम दादर घुघरी के लोग इस तरह की घटनाओं से विगत कई वर्षों से परेशान हैं। पिछले दिनों ग्राम के किसानों ने पूर्व में ही जिला कलेक्टर, एसडीएम और पुलिस को लिखित आवेदन देकर उनकी फसलों की सुरक्षा की मांग की थी। प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया था, जिस वजह से असामाजिक तत्वों के हौसले बढ़े हैं और वह दोबारा इस तरह की घटना को कर रहे हैं। पूर्व में भी फसल चराने की घटना के दौरान दोनों गांव के लोगों के बीच विवाद और मारपीट की घटना सामने आई थी। अब फिर से इस तरह की घटना दोबारा हो सकती है।
प्रशासन से निर्णय की अपेक्षा
इस पूरे मामले में दादर घुघरी के लोगों का कहना है कि इस भूमि का उन्हें पट्टा मिल चुका है जबकि दूसरे गांव के लोग इस पर अपनी चरनोई भूमि होने का दावा करते हैं। जिसके चलते लगातार विवाद और मारपीट की घटनाएं होती रही है। इस पूरे मामले पर प्रशासन को तत्काल जांच करा के स्थिति स्पष्ट कर निर्देश जारी करने की जनापेक्षा है। जिससे किसी बड़े विवाद ऑर संघर्ष की स्थिति को रोका जा सके। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है ताकि विवाद न हो
इंडियन टीवी न्यूज़ संवाददाता मो0 सफर डिंडोरी मध्य प्रदेश

Leave a Comment