Follow Us

तिल्दा नेवरा। फीस को लेकर अध्यापकों ने शुरू किया बच्चों को किया टॉर्चर

तुलसी नेवरा स्थित एक निजी स्कूल की मनमानी फिर एक बार सामने आई तुलसी नेवरा के कार्मल पब्लिक स्कूल द्वारा एक बार फिर फीस के लिए बच्चों को टॉर्चर करना शुरू कर दिया गया है। आज बस फीस नही जमा करने वाले बच्चों को स्कूल में ही बैठा दिया गया व उनके पालकों को फोन कर कहा गया कि स्कूल आकर अपने अपने बच्चों को ले जाओ। यहाँ बताना लाजमी होगा कि उक्त स्कूल की मनमानी लगातार जारी है , इसके पहले भी उक्त स्कूल प्रबंधन पर कई आरोप लग चुके है। वर्तमान में कार्मल पब्लिक स्कूल द्वारा बच्चों को लाने ले जाने बस शुरू की गई है। इसमें भी स्कूल प्रबंधन द्वारा नए नए नियम लागू किए गए है। हर माह बस के लिए नए फॉर्म भरकर नए फ़ोटो लगाकर माह के पहले सप्ताह तक फीस जमा करना है। इस माह कई पालक फीस जमा नही कर पाए थे जहाँ आज स्कूल प्रबंधन द्वारा बस में आने वाले बच्चों को छुट्टी के बाद बस में नही बैठने दिए व स्कूल में ही बच्चों को बैठाकर उनके पालकों को फोन किया गया कि स्कूल आकर अपने बच्चों को ले जाएं।

स्कूल प्रबंधन की इस तरह की मनमानी से तमतमाए कुछ पालक आज स्कूल पहुँचे और इस तरह मनमानी का विरोध किए। पालकों का कहना था की स्कूल प्रबंधन बच्चों को टॉर्चर करना बंद करे। साथ ही पालकों ने इसकी उच्चस्तरीय शिकायत की बात कही है।

Leave a Comment