Follow Us

तौरा प्रधान द्वारा मनरेगा कार्य किया जा रहा भारी घोटाला ब्लॉक अधिकारियों द्वारा लिखित शिकायत करने के बाद भी नहीं की जाती कोई कार्यवाही।

तौरा प्रधान द्वारा मनरेगा कार्य किया जा रहा भारी घोटाला
ब्लॉक अधिकारियों द्वारा लिखित शिकायत करने के बाद भी नहीं की जाती कोई कार्यवाही
केंद्र और राज्य सरकारें गांव और मजरो के विकास के लिए अरबों खरबों का बजट प्रतिवर्ष प्रस्तुत करती है लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा सरकार के रुपयों का किस तरह बंदरबांट किया जाता है इसका जीता जागता उदाहरण पहाड़ी ब्लाक की तौरा ग्राम पंचायत मैं देखने को मिलता है हमेशा सुर्खियों में रही तौरा ग्राम पंचायत में सबसे मजे की बात यह है कि इस पंचायत में ब्लॉक के अधिकारी इतना मेहरबान है कि गांव वालों के कई बार लिखित शिकायत देने के बाद भी पहाड़ी एडीओ पंचायत रूपनारायण के द्वारा मनरेगा कार्यों की कोई जांच आज तक नहीं की गई और ना ही कभी आज तक कोई कार्यवाही की गई है गांव वालों का यह भी आरोप है कि कि शिकायत करने के बाद भी ब्लॉक के अधिकारी संज्ञान में नहीं लेते जिससे प्रधान और उसके परिवार वालों की दबंगई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लोगों का कहना है कि अभी 2 सप्ताह पहले एक विधवा महिला द्वारा गांव में चौपाल लगाने आए राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय से गांव की एक विधवा महिला प्रधान की शिकायत की थी तो सुबह प्रधान की पत्नी विधवा महिला के घर में घुसकर गाली गलौज कर मारने की धमकी दी थी गांव निवासी राम लखन मुकेश लव कुश राजा गौरव ननकाना और लोभी का कहना है कि तौरा ग्राम पंचायत के टीका बाबा मजरे इंटरलॉकिंग का कार्य मानक विहीन किया जा रहा है जिसकी शिकायत एडीओ पंचायत से की गई इतना ही नहीं सिकरिया मजरे में भी यही हुआ था और उसकी भी शिकायत लिखित में एडीओ पंचायत को दी गई थी लेकिन आज तक ना कोई जांच हुई है और ना ही कोई कार्यवाही लोगों का कहना है की नाम मात्र की सीमेंट लगाकर और डस्ट बालू से केवल इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाता है जिससे गांव वालों में काफी आक्रोश व्याप्त है गांव निवासी वृद्ध लोभी उम्र पचासी वर्ष और उसकी पत्नी का कहना है कि हमारे घर के सामने खुली नाली छोड़ दी गई है हम लोग कभी भी इस उम्र दराज होने के कारण नाली मैं हादसे का शिकार हो सकते हैं तो इसका जिम्मेदार कौन होगा आखिरकार प्रधान को हमारे सामने नाली पटा देना चाहिए

एडीओ पंचायत रूपनारायण ने माना कि लोग शिकायत करते हैं और उन्होंने यह कहा कि इस बार हम जेई को भेजकर दिखाएंगे, वीडियो धनंजय सिंह से जब इस संदर्भ में बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की मुझे अभी जानकारी हुई है तो मैं आज ही जेई और एडीओ पंचायत को भेजकर जांच करा कर उचित कार्यवाही कर आऊंगा।

संजय मिश्रा बुंदेलखंड प्रभारी इंडियन टीवी न्यूज़ चित्रकूट उत्तर प्रदेश

Leave a Comment