Follow Us

दमोह मध्य प्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 37912 हितग्राहियों को गृह प्रवेश देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वर्चुअल रूप से कराया गया

देवेंद्र चौबे जिला ब्यूरो चीफ दमोह मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 37912 हितग्राहियों को गृह प्रवेश

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वर्चुअल रूप से कराया गया

 

 

 

 

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया आज मेरे लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा क्षेत्र की 14 विकास खंडों में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत37912 हितग्राहियों को गृह प्रवेश देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल रूप से कराया गया

 

 

 

 

उन्होंने बताया विधानसभा दमोह के विकासखंड दमोह में 3227 हितग्राहियों ,विधानसभा हटा के विकासखंड हटा मैं 3534, एवं पटेरा में 2763 हितग्राहियों, विधानसभा क्षेत्र पथरिया के विकासखंड बटियागढ़ 4030, एवं पथरिया 3112 हितग्राहियों को, विधानसभा क्षेत्र जबेरा के विकासखंड जबेरा 2942 एवं तेंदूखेड़ा में 3663 हितग्राहियों विधानसभा क्षेत्र देवरी के विकासखंड देवरी में 2280 हितग्राही, केसली में 2347 हितग्राही, विधानसभा क्षेत्र विकासखंड रहली मैं 2303, विधानसभा क्षेत्र बंडा के विकासखंड बंडा में 3255, एवं शाहगढ़ में 1332, विधानसभा क्षेत्र बड़ा मलहरा के विकास खंड बक्सवाहा में 1830, एवं बड़ा मलहरा विकासखंड में 1294, हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गृह प्रवेश कराया गया

Leave a Comment