Follow Us

बगहा में एसएसबी 21वी वाहिनी द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हुआ आयोजन, याद किए गए मेजर ध्यानचंद ।

इंडियन टीवी न्यूज़ संवाददाता बगहा मो.अमशाद खान की रिपोर्ट ।

बगहा में एसएसबी 21वी वाहिनी द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता:

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हुआ आयोजन, याद किए गए मेजर ध्यानचंद ।

बिहार

 

 

 


एसएसबी 21वी वाहिनी बगहा द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की स्मृति में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस खेल प्रतियोगिता के तहत वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । वॉलीबॉल, प्रतियोगिता में देवरिया विजेता रही जबकि हर्नाटांड़ उपविजेता । फुटबॉल प्रतियोगिता मे देवरिया विजेता रही जबकि हर्नाटांड़ उप विजेता । वहीं खो-खो मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह खो खो खेल क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया के आधीन सभी वाहिनियों से आए हुए खिलाड़ियों के द्वारा खेला गया ।

 

 

 

 

सभी विजेता व उपविजेता टीम को श्री प्रकाश कमांडेड 21वी वाहिनी के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया एवं उनके द्वारा तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का खेल तथा देश के प्रति समर्पण की भावना एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के बारे में भी बताया गया । इस कार्यक्रम के दौरान श्री प्रकाश, कमांडेड उमाशंकर नासना, उप कमांडेंट के.अंगों सिंह, उप कमांडेंट एम. टी. मेरेन, उप कमांडेंट सo उo निo संचार एसo पीo सिंह लोभराम, महेंद्र सिंह एवं वाहिनी के अन्य बलकर्मी मौजूद रहे ।

Leave a Comment