Follow Us

बड़वानी। एसडीएम ने किया राजपुर नगर के तीन शिक्षण संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण ,अनुपस्थित 34 स्टाफ के विरूद्ध कार्यवाही का भेजा प्रस्ताव

एसडीएम ने किया राजपुर नगर के तीन शिक्षण संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण
…………..
अनुपस्थित 34 स्टाफ के विरूद्ध कार्यवाही का भेजा प्रस्ताव
बड़वानी 26 अक्टूबर 2021/राजपुर एसडीएम श्री वीरसिंह चैहान ने मंगलवार को राजपुर नगर की तीन शिक्षण संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। प्रातः 10.30 बजे से 11 बजे तक हुए इस निरीक्षण के दौरान इन शिक्षण संस्थानों से अनुपस्थित 34 शिक्षकों, भृत्यों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही का प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को प्रस्तावित किया है।
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय राजपुर का आकस्मिक निरीक्षण करने पर उच्च माध्यमिक शिक्षक जयसिंह चैहान, रवीन्द्र कुमार पाटील, श्रीमती ममता अवाया, राजेन्द्र सोलंकी, उच्च श्रेणी शिक्षक भावसिंह मुजाल्दे. प्रेमलाल मईगाले, सुनिल कुमार वास्कले, माध्यमिक शिक्षक अजय शर्मा, श्रीमती क्षमा कुमरावत, पीटीआई दिलीप शर्मा, अधीक्षक शिवराम सोलंकी, भृत्य दिनेश पाटील, श्रीमती कालीबाई, हरीश पारगीर, कर्मचारी नेहा सोनी, आदिल शेख अनुपस्थित पाए गए।
इसी प्रकार शासकीय बालक हाई स्कुल राजपुर का निरीक्षण करने पर अतिथि शिक्षक सुरेश वर्मा, मंजु जमरे, याशुद्दिन शेख, सुधीर झिलवे अनुपस्थित पाए गए। वही शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर का निरीक्षण करने पर माध्यमिक शिक्षक श्रीमती संगीता गंगवाल, अधीक्षक श्रीमती निर्मला गवारे, भृत्य श्रीमती निर्मला गुप्ता, श्रीमती सुमनबाई, राजेन चैहान अनुपस्थित पाये गये।
इसी प्रकार कन्या माध्यमिक विद्यालय राजपुर का निरीक्षण करने पर प्रधान पाठक मोहनलाल भाया, उच्च श्रेणी शिक्षक श्रीमती परवीन खॉन, श्रीमती वीणा ब्राहमणे, माध्यमिक शिक्षक श्रीमती यशोदा शर्मा, सहायक शिक्षक श्रीमती ज्योति कुशवाह, श्रीमती रंजना सुल्या, सुश्री कोमल जैन शाला में अनुपस्थित पाए गए। जिसके कारण इन पर कठोर कार्यवाही करने का प्रस्ताव भेजा गया है।
इसी प्रकार एसडीएम ने शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय दानोद, शासकीय हाई स्कूल, प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बिलवानी का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थिति पंजी अनुसार संस्था में शिक्षक एवं अन्य कर्मी उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान बच्चों की कम उपस्थिति के मद्देनजर एसडीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान कुछ संस्थाओं में पीने के पानी की समस्या प्राप्त होने पर उन्होने संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव को इस समस्या का त्वरित निराकरण करने के भी निर्देश दिये।

Leave a Comment