Follow Us

मंत्री भूपेंद्र सिंह के पक्ष में सर्व विप्र महासंगठन के लोग उतरे सड़कों पर।

मंत्री भूपेंद्र सिंह के पक्ष में सर्व विप्र महासंगठन के लोग उतरे सड़कों पर
लगाये मंत्री समर्थन में नारे, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री के नाम दिया एसडीएम को ज्ञापन।

खुरई– दो दिन पहले कांग्रेसी विचारधारा के लोगों ने मंत्री भूपेंद्र सिंह मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से बेबुनियाद आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया था, जिसमें समस्त ब्राह्मण समाज को जोड़ दिया था,आज उसी के विरोध में सर्व विप्र महासंगठन के व्यक्तियों ने सड़क पर उतर कर मंत्री भूपेंद्र सिंह के पक्ष में नारे लगाकर अपना खुला समर्थन दिया, तत्पश्चात मंत्री भूपेंद्र सिंह और मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह के पक्ष में एसडीएम महोदय मनोज कुमार चौरसिया को ज्ञापन सौंपा। समाज के वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कौशिक, अमित दुबे, राजेश मिश्रा,रामशासत्री, विकास पांडे सहित समाज के सैकड़ों व्यक्तियों ने बताया कि हम सभी ब्राम्हण समाज के व्यक्ति मंत्री भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में खुशहाल हैं और सुरक्षित है। कांग्रेस ब्राम्हण समाज के नाम पर राजनीति कर रही है। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह पर लगाए गए आरोप निराधार है वह ब्राम्हण समाज के लोगो को हमेशा साथ लेकर चलते हैं। खुरई विधानसभा में कोई भय का माहौल नहीं है अगर ऐसा होता तो बाहर से आकर बाह्मण समाज के लोग यहां अपना मकान क्यों बनाते, समाज के लोग परिवार सहित सुख शांति से जीवन यापन कर रहे हैं। लगातार कांग्रेसीयो के द्वारा भाजपा की सदस्यता लेने से पार्टी में समर्थकों का अभाव स्पष्ट नजर आ रहा है,इसी बौखलाहट में अनावश्यक आरोप लगाकर कांग्रेस ओछी मानसिकता का परिचय दे रही है,अनेकों वर्षों से बाह्मण समाज के लोग भाजपा में रहकर अपना योगदान पार्टी को दे रहे हैं, आज भी विप्र समाज के हजारों व्यक्ति मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रशंसक हैं और आने वाले समय मे भी साथ रहेंगे। ज्ञापन देने वालों में राम-भरत चाचौदिया,रिषिकांत मुहली,संदीप वैध, हिमांशु दुबे,शैलशदुबे, राकेश तिवारी हरदोट, राजकुमार रिछारिया, राजेश दुबे, संजय लिटौरिया,अमित दुबे,रुपेश दुबे,नीलेश मालवीय, रामसेवक बम्होरी, श्रीकांत कौशिक, कामता तिवारी,शुभमदुबेदी,आरसीदुबे,
पंकज चौबे, राजनारायण मिश्रा,रामशास्त्री, विकास पांडे, सहित सैकड़ों विप्र वंधु उपस्थित रहे।
मालथौन से अखिलेश कौशिक की रिपोर्ट

Leave a Comment