Follow Us

मध्य प्रदेश। सात वर्षों से अलग रह रहे दंपत्ति को लोक अदालत ने किया एक,258 लंबित मामलों का निराकरण

आज शुजालपुर न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें 6 खंडपीठो मैं कुल 258 लंबित मामलों का निराकरण किया गया, लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियमत, श्रम, मोटर दुर्घटना, चेक बाउंस, संपत्ति कर, जलकर से संबंधित प्रकरणों में कुल 141 लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें 391 व्यक्ति पक्षकार लाभान्वित हुए, इसी तरह नगर पालिका परिषद व बैंक विद्युत के कुल 117 प्रकरणों का निराकरण किया गया, इनके द्वारा 11 लाख 30 हजार 189 रुपए का भुगतान समझौता कराया गया, जिसमें 234 व्यक्तियों को फायदा पहुंचा, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती चंचल बुंदेला ने न्यायालय ने 7 साल से अलग रह रहे दंपति को घरेलू हिंसा के प्रकरण में राजीनामा करा कर फूल माला पहनाई गई और राजी खुशी साथ भेजा, लोक अदालत में न्यायधीश गण अभिभाषक गण नगरपालिका अधिकारी गण विद्युत विभाग अधिकारी गण पुलिस अधिकारी व कर्मचारी गण सहित न्यायालय के समस्त कर्मचारी व तहसील विधिक सेवा समिति के कर्मचारी सहित पक्षकार गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment