Follow Us

मवई पाट धाम में 11 नवम्बर से प्रारम्भ होगा सामूहिक जाप महायज्ञ।

मवई पाट धाम में 11 नवम्बर से प्रारम्भ होगा सामूहिक जाप महायज्ञ

जयसिंहनगर| शहडोल जिले के जयसिंहनगर अंतर्गत आस्था के केंद्र ग्राम पतौर के मवई पाट धाम में श्री राम नाम सामूहिक जाप महायज्ञ एवं गो महिमा कथा का आध्यात्मिक प्रवचन 11 नवम्बर 2021 से शुरू होने जा रहा है। सात दिन तक चलने वाली कथा का समापन 17 नवम्बर 2021 को होना है मवई पाट घाम के लिए लोगो में श्रद्धा को देखते हुए भारी संख्या में श्रद्धालुओ के आने की बात मवई पाट में संचालन समिति द्वारा बताई जा रही है। बजरंगबली की अत्यंत प्राचीन मूर्ति के लिए प्रसिद्ध मवई पाट धाम में क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओ के सहयोग से यज्ञ की तैयारी एवं पंडालों का निर्माण शुरू हो गया है। मवई पाट धाम के इतिहास के बारे में प्रचलित है कि जयसिंहनगर जनपद के ग्राम पंचायत कोटिगढ़ के घने जंगलों में बसे गाँव पतौर मे जँगल विभाग के कर्मचारियों को लगभग 50 वर्ष पूर्व घने जंगलों में बजरंबली की मूर्ति भ्रमण के दौरान मिली थी जिसे जँगल विभाग द्वारा स्थापित किया गया था कहते है कि सच्चे मन और श्रद्धा के साथ अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए मवई पाट आने वाले कि हर मनोकामना बजरंगबली पूर्ण करते है।

इंडियन टी वी न्यूज़ के लिए ब्यरो चीफ बी के तिवारी के साथ हिमांशु गुप्ता की रिपोर्ट

Leave a Comment