Follow Us

रायपुर/दहेज मृत्यु के प्रकरण मे आरोपी गिरफ्तार

रायपुर/दहेज मृत्यु के प्रकरण मे आरोपी गिरफ्तार

(सौरभ यादव)तिल्दा-नेवरा:- मृतिका के चरित्र पर शंका कर करता था दहेज की मांग
आरोपी पति विनय कुमार यादव को किया गया गिरफ्तार

 

 

 


थाना प्रभारी से जानकारी अनुसार विनय कुमार यादव पिता शिवकुमार यादव उम्र-30 साल साकिन वार्ड क्र.18 दुष्यंत सोनी का किराया मकान तिल्दा थाना तिल्दा नेवरा
स्थायी पता:- ग्राम टिकारी थाना मस्तुरी जिला- बिलासपुरज्ञात हो कि ( 12/09/22 को सूचक विनय कुमार यादव थाना आकर मर्ग इंटीमेशन कराया कि मृतिका भारती यादव उम्र- 22 साल इसकी पत्नी है, जो घटनास्थल वार्ड क्र.18 तिल्दा के मकान के कमरा के सिलिंग पंखा में साड़ी कपड़ा से गले में फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिस पर मर्ग क्र.97/22 धारा:- 174 जा.फौ. कायमकर मृतिका नवविवाहिता होने से शव का मर्ग पंचनामा कार्यवाही कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से कराया तब जा कर पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से कराया गया है, डां. के द्वारा PM रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने से होना लेख करते हुए मृत्यु की प्रकृति आत्महत्यात्मक होना लेख किये है।मर्ग सदर में मृतिका भारती यादव के मर्ग इंटीमेंशन, PM रिपोर्ट मौका निरीक्षण मृतिका के परिजनों एवं पंचनामा/ स्वतंत्र गवाहों के कथन मर्ग जांच पर मृतिका भारती यादव की मृत्यु शादी के पश्चात उसके पति विनय कुमार यादव के द्वारा अपनी पत्नी भारती यादव के चरित्र पर संदेह करना एवं दहेज के लिए पैसे की मांग कर पैसा नही मिलने पर लगातार मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित करते रहने से प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेना धारा:- 304(B)भादवि का अपराध घटित किया जाना पाये जाने पर मृतिका के पति आरोपी विनय कुमार यादव के खिलाफ दिनांक 16/09/22 को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है,विवेचना दौरान आरोपी मिलने पर पूछताछ करने पर जुर्मस्वीकार करने पर
अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया सूचना उनके परिजन को दी गई। आरोप धाराअजमानतीय होने व प्रकरण में विवेचना अपूर्ण होने से न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।

Leave a Comment