Follow Us

सदर विधायक जयमंगल कनौजिया ने आंगनबाड़ी महिलाओं को वितरित किया स्मार्टफोन।

सदर विधायक जयमंगल कनौजिया ने आंगनबाड़ी महिलाओं को वितरित किया स्मार्टफोन

महराजगंज जिले के विकासखंड घुघली के ब्लाक सभागार में बाल विकास परियोजना के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन वितरण किया गया। स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कनौजिया ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कनौजिया ने घुघली ब्लॉक सभागार में 60 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन वितरण किया। सदर विधायक जयमंगल कनौजिया ने कहा कि कि उत्तर प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निश्चित उद्देश्य के लिए स्मार्टफोन उपलब्ध करा रही है। यह स्मार्टफोन उनके कार्य को गति देगा और साथ ही काम की निगरानी भी कराएगा। सभी कार्यकत्रियों सरकार की मंशा के अनुरूप स्मार्टफोन और इनफेरो मीटर का प्रयोग करें, जिससे जनपद में कोई भी बच्चा कुपोषण का शिकार न हो सके। इससे बच्चों से संबंधित कई तरह की जानकारी, आंकड़े, प्रगति सहित बहुत सी सूचनाएं डिजिटल हो जाएंगी। स्मार्टफोन में इनबिल्ट पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से कुल 12 तरह की रिपोर्ट निकलेगी, जो सरकारी योजनाओं की प्रभाविता को बढ़ाएगी।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम गुप्ता, मण्डल उपाध्यक्ष चतुर्भुजा सिंह राधेश्याम गुप्ता, मन्नू जॉयसवाल, मण्डल महामन्त्री मनोज जॉयसवाल, वीरेंद्र लोहिया,राकेश अग्रहरी, राधारमण शुक्ला, मुख्य सेविका शीला शुक्ल, उर्मिला राव,शांति देवी, क्षमा त्रिपाठी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री छाया भारती ,कंचन सिंह, मनोरमा राय के अलावा तमम्म आंगनवाड़ी कार्यकत्रिया मौज़ूद रही। सम्मानित नागरिक के अलावा तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिला संवाददाता महराजगंज अरविन्द पटेल

Leave a Comment