Follow Us

समस्त विभाग प्रमुखो के साथ समझौता समाधान ‘‘न्याय सबके द्वार‘‘ योजना के संबंध में बैठक आयोजित

समस्त विभाग प्रमुखो के साथ समझौता समाधान ‘‘न्याय सबके द्वार‘‘ योजना के संबंध में बैठक आयोजित

 

आनन्द शर्मा 

 

 

(करैरा)ः- माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के निर्देश एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्रीमान दीपक गुप्ता के निर्देशों के पालन में समझौता समाधान ‘‘न्याय सबके द्वार’’ योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत परिसर करैरा में समस्त विभाग राजस्व, पुलिस, विधुत, नगरपरिषद, वन विभाग, जनपद विभाग प्रमुखों के साथ प्रीलिटिगेशन एवं राजीनामा योग्य प्रकरण ( विधुत, नगरपरिषद के जल-कर, भू-कर, सम्पत्ति कर एवं राजस्व, फारेस्ट के प्रीलिटगेशन) के अधिक से अधिक प्रकरणों को चिह्ति कर निराकरण संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में दिनेश चंद शुक्ला एसडीएम करैरा द्वारा राजस्व के राजीनामा योग्य प्रकरण जैसे नामातंरण, बंटवारा, सीमांकन, रास्ते संबंधी विवाद के प्रकरणों के निराकरण में सहयोग देना व्यक्त किया एवं संजय चुर्तेवेदी एसडीओपी करैरा द्वारा थानों में राजीनामा योग्य प्रस्तुत किए जाने वाले अभियोग पत्र, खात्मा संबंधी प्रकरणों को प्रीलिटगेशन स्तर पर ही निराकरण कराया जाना व्यक्त किया। 

 

 

 

 

 

 बैठक में जिला न्यायाधीश डी0एल0सोनिया एवं प्रदीप कुशवाह द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि वह अपने विभाग से संबंधित राजीनामा योग्य प्रकरण प्रीलिटगेशन स्तर पर ही निराकृत कराए । बैठक में ब्रहेन्द्र गुप्ता सीईओ, एन.के.पाठक सीईओ नरवर, विजय शर्मा तहसीलदार, एम.के.सिंह एसडीओ फारेस्ट, दिनेश चौरसिया नायब तहसीलदार, ताराचंद धूलिया सीएमओ, समस्त थाना प्रभारी, पटवारी सहित पत्रकारगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment