Follow Us

सिवनी। त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चनुाव मे ओबीसी वर्ग को 51% आरक्षण लागू करने के विषय में सौंपा ज्ञापन

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चनुाव मे अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को जनसंख्या के अनपुात मे आरक्षण लागू करने एवं अन्य समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध मे ज्ञापन* दिया गया जिसमें प्रमुख मांगे 1. त्रि स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चनुाव मे ओबीसी वर्ग को 51% आरक्षण लागू किया जावे।
2. म.प्र. ओबीसी आरक्षण अधिनियम को संविधान की 9वी अनुसूची मे जोड़ा जावे।
3. मध्यप्रदेश विधानसभा का विशेष सदन बुलाकर तत्काल प्रभाव से ” विशेष अधिकार प्रस्ताव” से ओबीसी
वर्ग को अनुच्छेद 340 के तहत घोषित आरक्षण को सम्विधान की 9 वी अनसुची मे जोड़े जाने हेतु केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जावे।
4. मध्यप्रदेश शासन एवं ” राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ” द्वारा प्रथक से मध्यप्रदेश मे निवासरत ओबीसी वर्ग का आर्थिक , सामाजिक, राजनैतिक एवं शैक्षणिक रुप से जातिवार जनसंख्या आंकड़ों को एकत्रित कर अधिकारिक रुप से
सार्वजनिक किया जावे।
5. प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी महासभा, मध्यप्रदेश के डॉ. बिजेंद्र यादव के साथ अशोकनगर कोतवाली मे पदस्थ थाना प्रभारी द्वारा की गई अभद्र्ता और दर्ज गैर काननूी प्रकरण मे की गई कार्यवाही की
न्यायिक जांच करवाई जावे के सम्बन्ध मे आज लखनादौन ब्लॉक संयोजक शिवप्रसाद गोल्हानी के नेतृत्व मे एस डी एम महोदय लखनादौन के माध्यम से ज्ञापन दिया गया जिसमें प्रमुख रूप से संभाग कार्यकारी अध्यक्ष अधिवक्ता उमेश गोल्हानी बंधु , महासचिव एड. सुनील यादव, सचिव एड. शिव चंद्रवंशी , महासचिव एड. अनिल गोल्हानी , ज़िला महासचिव एड. तरुण श्रीवास एवं संगठन के पदाधिकारी राजकुमार गोल्हानी, एड. प्रशांत यादव, एड. योगेश पटेल , रामरत्न चंद्रवंशी,तामसिँह चंद्रवंशी, देवीलाल गोल्हानी ,दशरथ पटेल ,अतुल यादव, सुरेंद्र यादव, अधिकार समर्थक मोर्चा से एड. जुगल नंदोरे, एड. संदीप, एड. प्रहलाद झारिया , जगदीश नंदोरे, श्याम नंदोरे आदि सैकड़ो समर्थक उपस्थित रहे ।
वहीं और भी सामाजिक संगठनों मैं राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के मुख्यकार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह गोल्हानी, राष्ट्रीय तेली साहू वैश्य महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण राज गोल्हानी , ज़िला साहू समाज के ज़िला अध्यक्ष एडवोकेट श्री सुदर्शन गोल्हानी जी के द्वारा भी सामूहिक ज्ञापन अपने संगठन की ओर से सामाजिक सदस्यों की उपस्थिति मे उपरोक्त सम्बन्ध मे ज्ञापन दिया गया ।

Leave a Comment