Follow Us

सिवनी व लखनादौन में ज्ञापन सौंपे गए हर माह की 13 तारीख को देते हैं ज्ञापन

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ सिवनी व लखनादौन में ज्ञापन सौंपे गए
हर माह की 13 तारीख को देते हैं ज्ञापन

ओबीसी वर्ग के हित अधिकारों को दिलाए जाने संकल्पित ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने आज जिला मुख्यालय सहित तहसील मुख्यालय पहुँच तहसीलदार के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, राज्यपाल, प्रधानमंत्री ,सहित मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप *ओबीसी वर्ग की जातिगत जनगणना 51%आरक्षण लागू करने व ओबीसी आरक्षण को संविधान की 9 वी अनुसूची में सम्मिलित किये जाने की माँग दोहराई है।* ओबीसी महासभा की ओर से जिला प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि लखनादौन में संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष अधिवक्ता उमेश गोल्हानी बंधु के नेतृव में ब्लाक सयोंजक शिवप्रसाद गोल्हानी,अधिवक्ता सुदर्शन गोल्हानी, बद्री यादव, अतुल श्रीवास, रतेंद्र गुर्जर, स्वरूप यादव व अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी की उपस्थिति में प्रदर्शन उपरांत ज्ञापन सौंप माँग दोहराई है।
वहीं सिवनी जिला मुख्यालय में जिला अध्यक्ष राधेश्याम देशमुख के नेतृत्व में कार्यकारी अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद साहू सचिव राधेश्याम सनोडिया सेवानिवृत्त मोर्चा उपाध्यक्ष गोपाल सनोडिया, लोपा सयोंजक भरत साहू व अन्य की उपस्थिति में गगन भेदी नारों के साथ प्रर्दशन उपरांत ज्ञापन सौंपा है।
ओबीसी वर्ग के हित अधिकार दिलाये जाने के लिए ओबीसी महासभा आंदोलित है ओबीसी वर्ग की चेतना के लिए पदाधिकारी निरन्तर गांव मोहल्लों गली तक पहुँच संगठन विस्तार में लगे हैं। सरकार समय रहते यदि पिछड़े वर्गों के हित अधिकार को अनदेखा कर रही है जिससे समूचा वर्ग आक्रोशित है।

Leave a Comment