Follow Us

सिवनी । आज शाम 5 बजे से प्रारंभ हुआ हनुमान घाट दलसागर तालाब सिवनी मे संपन्न हुआ

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@प्राचीन श्री हनुमान घाट मे गुरुनानक देव जयंती से तीन दिवसीय प्रकाश महोत्सव पर्व पर सिक्ख एवं सिंधी गुरुद्वारा के ज्ञानी एवं बाबा ने प्राचीन श्री हनुमान घाट पधारकर अपनी अमृत बानी से प्रवचन के मध्यम से सभी उपस्थित स्वजनों को कृतज्ञ किया “
आज शाम 5 बजे से प्रारंभ हुआ हनुमान घाट दलसागर तालाब सिवनी मे संपन्न हुआ तीन दिवसीय गुरुनानक देव जयंती के अवसर पर आयोजित सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप के नेतृत्व एवं पहल पर तीन दिवसीय प्रकाश महोत्सव पर्व क आयोजन प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण समिति, वन्या आटो मोबाइल, लक्ष्मी इंटरप्राइजेस के सयुक्त पहल पर किया गया इस अवसर पर सिख्ख गुरुद्वारा के ज्ञानी हरविंदर सिंह जी, सिंधी गुरद्वारा का बाबा संतू राम जी,सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन, गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष रघुवीर सिह बेदी कि गरिमामय उपस्थित मे इस अवसर सभी के करकमलों द्वारा प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण द्वारा मोक्षधाम बावरिया के जीर्णोद्धार हेतु कोबरा ग्रुप वही मोक्षधाम भैरोगंज के जीर्णोद्धार हेतु स्टेडियम ग्रुप को “गुरुनानक देव जी सेवा समर्पण सम्मान “से सम्मानित किया गया साथ हि सभी गुरु कि उपस्थित मे लक्ष्मी कश्यप कि पहल पर झूलेलाल घाट क जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण क भूमिपूजन संपन्न हुआ इसके उपरांत सभी ने लंगर” महाप्रसाद ग्रहण किया जो महाप्रसाद पीड़ित मानव सेवा समिति व नगर निरीक्षक सिटी कोतवाली एम. ड़ी. नागोतीया कि पहल से हुआ उलेखनीय है कि इस तीन दिवसीय आयोजन पर गुरुनानक देव जयंती को नगर कीर्तन प्रभात पहरी क पुष्पो से स्वागत किया गया वही जगतगुरू शंकराचार्य मार्ग क सौंदर्यकरण कार्य क शुभारंभ नगर पालिका परिषद सिवनी के स्वच्छता सर्वेक्षण 2022के ब्रांड एम्बेसडर अंकित मालू, नगर निरीक्षक एम. ड़ी. नागोतीया और संजय शर्मा व सामजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप के द्वारा किया गया इस आयोजन पर नगर पालिका परिषद सिवनी के सफाई कर्मियो एवं कचरा वाहन चालको क वन्या आटो मोबाईल के सौजन्य से सभी को श्री वस्त्र और मिष्ठान के पैकेट वितरित किये गए इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन कि नोडल अधिकारी बिन्देश्वरी पंद्रे, मार्डन स्कूल छिंदवाड़ा चौक के संचालक जनक तिवारी के करकमलों द्वारा सम्मान किया गया वही इस आयोजन कि व्यवस्था एवं साज सज्जन लक्ष्मी इंटरप्राइजेस द्वारा कि गई समापन कार्यक्रम के इस अवसर पर संतोष नगपुरे, पार्वती डहेरिया, जनक तिवारी, श्रवण साहू, जीवन सनोडिया, राम प्रसाद चौधरी,देवेंद्र ठाकुर, गीता राम डहेरिया, दुर्गेश शुक्ला, पंकज बेदी, नंद लाल आहूजा, लक्ष्मण गेहानी व कोबरा ग्रुप, स्टेडियम ग्रुप, जन समस्या निवारण सस्थान, जिला एथलेटिक्स संघ, जिला शतरंज संघ, प्राचीन श्री हनुमान घाट के सभी पदाधिकारीगण एवं सदस्य गण के साथ अन्य सामजिक, धार्मिक, खेल व सिंधी-पंजाबी समाज और अन्य नागरीक बहुतायत संख्या पर उपस्थित थे उक्ताशय कि जानकरी संजय शर्मा अध्यक्ष प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण समिति ने दी

Leave a Comment