पुलिस टीम द्वारा 03 माह के बच्चे को सकुशल बरामद कर किया गया परिजनों के सुपुर्द

0
23

थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा 03 माह के बच्चे को सकुशल बरामद कर किया गया परिजनों के सुपुर्द ।
दिनाँक 27-07-2023 की रात्रि में बिजेन्दर पुत्र रामनिवास की पत्नी अपने घर की छत पर 04 बच्चों के साथ रो रही थी । इसी दौरान किसी अज्ञात ने उनकी 03 माह की बेटी को उठा लिया जिसकी सूचना परिजनों ने सुबह थाना लाइनपार पुलिस को दी ।सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया । साथ ही बच्ची की तलाश में 04 टीमों को गठन कर आसपास के लोगों से जानकारी की गयी ।थाना लाइनपार पुलिस के अथक प्रयासों से पता चला कि एक महिला सुमन पांडेय जो पड़ोस में ही किराए पर रहती है बच्चे को अपने साथ ले गयी है । थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया । बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों ने फिरोजाबाद पुलिस को धन्यवाद कहा ।
फिरोजाबाद पुलिस के इस सराहनीय कार्य की आमजन द्वारा प्रशंसा की जा रही है ।

रिपोर्टर अवधेश कुमार
फिरोजाबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here