इंडिया टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
वाराणसी :वाराणसी में 13 नए रोडवेज बस स्टॉप बनेंगे। हालांकि ये शहर के बाहर बनेगें लेकिन इनसे सबसे बड़ा फायदा होगा शहर का जाम कम होना। बनारस के बाहर बनने वाले इन 13 नए बस स्टॉप से शहर के अंदर लगने वाला जाम कम होगा और यात्रियों को प्रयागराज, लखनऊ, जौनपुर, सोनभद्र, गाजीपुर, गोरखपुर समेत कई जनपदों तक की बस सुविधा मिलेगी।वाराणसी विकास प्राधिकरण, वीडीए ने यूपी रोडवेज के इन बस स्टॉप के लिए मैप तैयार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक वाराणसी के वाजिदपुर में दस एकड़ सरकारी जमीन उपलब्ध है। इसी जमीन को जल्द ही बस अड्डे के लिए आवंटित करने की उम्मीद है।इन बस अड्डों के शुरू होने के बाद शहर में जाम की समस्या तो दूर होगी ही साथ ही यात्रियों को बेहतर परिवहन सेवा मिलेगी। ये सभी बस अड्डे रिंग रोड और हाईवे के आसपास बनाए जाएंगे। इसके लिए वीडीए प्लान तैयार करने में लगा है। जमीन का सर्वे भी पूरा कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि इस जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी। इसे मास्टर प्लान 2031 में जोड़ा गया है। यहां बनेंगे नए बस स्टॉप-मोहनसराय बाईपास के पास पांच एकड़ जमीन ली जाएगी। इसके अलावा हरहुआ चौराहा के पास 11 एकड़ जमीन, वाजिदपुर की रिंग रोड के पास 10 एकड़ जमीन, संदहां के पास 10 एकड़ जमीन, ऐढ़े के पास 10 एकड़ जमीन, गोईठहां के पास 5 एकड़ जमीन, अखरी के पास 10 एकड़ जमीन, नेवादा के पास 10 एकड़ जमीन टेंगरा मोड़ के पास 5 एकड़ जमीन, पड़ाव के पास 5 एकड़ जमीन, अवधुत भगवान आश्रम के पास 10 एकड़ जमीन, साहूपुरी के पास 10 एकड़ जमीन और बाबतपुर के पास 18 एकड़ जमीन अधिग्रहण की जाएगी। यहां के लिए चलेंगी बस-अलग-अलग बस अड्डों से लखनऊ, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, सोनभद्र, विंध्यनगर, प्रयागराज और कानपुर के लिए बसें चलेंगी।