Follow Us

धर्मशालाओं मे चलाया गया सर्च अभियान कार्यवाही मे 13 संदिग्धों को किया गिरफ्तार

भिवाडी मे होटल/होटल में रूकने वालें लोगों का सही रिकॉर्ड नहीं रखने वाले लोगों के खिलाफ भी होगी कार्यवाही

भिवाड़ी. भिवाड़ी पुलिस द्वारा भिवाडी मे होटल / धर्मशालाओं मे चलाया गया सर्च अभियान कार्यवाही मे 13 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। (आई.पी.एस.) सहायक पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि आगामी दिनों में होली धुलण्डी त्यौहार व भिवाडी में बाबा मोहनराम का लक्खी मेला का आयोजन किया जाना प्रस्तावित हैं। बाबा मोहनराम मेले मे राजस्थान के अतिरिक्त अन्य राज्यों के भी लाखों श्रद्वालु भिवाडी आते हैं जिसमे कुछ आसामाजिक तत्व भी भिवाडी मे आते हैं तथा भिवाडी के होटलों / धर्मषालाओं मे रूककर भीड का फायदा उठाकर चोरी, चैन स्नैचिंग तथा अन्य वारदातों को अन्जाम देते हैं, जिसके मद्देनजर रखते हुए अनिल कुमार (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी के निर्देशानुसार , भिवाडी द्वारा भिवाडी मे स्थित होटलों / धर्मशालाओं में चैंकिग अभियान चलाकर दस होटलों आनन्द होटल, ओयो होटल सेन्ट्रल मार्केट, भिवाडी, ओयो होटल मंषा चौक, ओयो होटल भिवाडी मोड, होटल एच.डी. क्लब, सुकम टावर, न्यू राव होटल नजदीक नेक्शा शोरूम, होटल रचना अजन्ता चौक, न्यू डिसेन्ट स्पा कैपिटल हाईस्ट्रीट भिवाडी, जन्नत स्पा कैपिटल हाईस्ट्रीट भिवाडी, होटल सिटी व्यू भिवाडी मोड में रूकने वाले लोगों को चैक किया गया। चैंकिग के दौरान संदिग्ध पाये जाने पर कुल 13 लोगों राकेश कुमार पुत्र प्रभुदयाल जाति खटीक निवासी वार्ड न0 10 रेवाडी थाना रेवाडी हरि0, अरबाज पुत्र ईकबाल जाति मेव उम्र 22 साल निवासी साकरस थाना फिरोजपुर झिरका जिला मेवात हरि0, सुनील पुत्र श्यामनन्दन मिश्रा जाति पंडित निवासी षिव नगर गली न० 5 धारूहेडा थाना धारूहेडा जिला रेवाडी हरि0, विषाल पुत्र कृष्णलाल जाति राजपूत उम्र 22 साल निवासी पाटन थाना शेखपुर अहिर, पंकज पुत्र नरेष कुमार जाति अहिर निवासी नयागांव थाना शहर रेवाडी, कपिल पुत्र वेदराम जाति वाल्मिकी उम्र 32 साल निवासी खेडा खलीलपुर मेवात हरि0, आरिफ पुत्र हसन जाति मुस्लिम निवासी जलालपुर सोहना थाना तावडू हरि0, सुनील शर्मा पुत्र रामकिशन वर्मा जाति ब्राहम्ण निवासी मोतला कलां थाना जाटुसाना जिला रेवाडी हरि0, सरदारसिंह पुत्र रतिराम जाति गुर्जर निवासी मिलकपुर गुर्जर, अमित पुत्र सुखबीर जाति गुर्जर निवासी लूलवाडी जिला पलवल हरि0, राजू पुत्र बाबूलाल जाति जाट निवासी गोदावली थाना कुम्हेर भरतपुर, हरकेश पुत्र जितेन्द्र यादव जाति अहिर निवासी खोहरी थाना तावडू हरि0 व देवेन्द्र पुत्र रूपसिंह जाति जाट निवासी बरोली थाना छार थाना नदबई भरतपुर को गिरफ्तार किया गया।
होटल प्रबंधकों पर भी होगी कार्यवाही :- सुजीत शंकर (आई.पी.एस.) सहायक पुलिस अधीक्षक, भिवाडी द्वारा भिवाडी द्वारा होटलों की चैकिंग के दौरान अनेकों कमियां पाई गई- जैसे बिना आई.डी. प्रुफ के होटल मे किराये पर कमरा दे देना, कमरे मे रूकने वालें व्यक्ति का नियमित रिकॉर्ड संधारण नही करना, संदिग्ध लगने के उपरान्त भी कमरा किराये पर दे देना तथा पुलिस को सूचना नही देना । उक्त सभी कमियों में सुधार करने के लिए प्रबंधकों को हिदायत की गई । यदि होटल प्रबंधक उक्त कमियों में सुधार नही करते हैं तो होटल संचालकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी । पुलिस नियमित रूप से होटलों / धर्मशालाओं को चैक करेगी। किसी भी होटल मे अवांछनीय व्यक्तियों का ठहरना पाया जाने पर कानूनी कार्यवाही की जावेगी।

Leave a Comment