विद्युत की चपेट में आने से 15 वर्षीय बालक की मौत परिजनों में छाया मातम

0
33

इंडियन टीवी न्यूज़ सुपौल बिहार

त्रिवेणीगंज थानाक्षेत्र के महेशुवा पंचायत अन्तर्गत परसन गांव में मंगलवार को बिद्युत की चपेट में आने से एक करीब 15 बर्षीय किशोर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई मिली जानकारी के अनुसार परसन गांव निवासी सुरेश मंडल का 15 बर्षीय पुत्र बीपेन कुमार मंगलवार को अपने गांव स्थित अपने खेत में धान रोपनी के लिए मोटर से पानी के लिए बिद्युत प्रवाहित तार के सम्पर्क में आ गया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई इधर घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया आसपड़ोस में घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई परिजनों की चीख पुकार और करुण क्रंदन से माहौल गमगीन बन गया मृतक के पिता सुरेश मंडल घटना से विचलित होकर कभी आंगन तो कभी दरवाजे पर आ जा रहे हैं और फफक फफक कर रो रहे हैं वहीं माता रंजू देवी रोते रोते बार बार बेहोश हो रही है महिलाएं होने होश में लाने और ढांढस बधाने का प्रयास कर रही है वहीं मृतक का छोटा भाई विकास व बहन ज्योति कुमारी का रो रोकर बुरा हाल है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here