गया किलकारी भवन की ओर से 20 दिनों का समर कैंप का आयोजन

0
16

गया किलकारी भवन की ओर से 20 दिनों का समर कैंप का आयोजन आगामी 28 मई से 17 जून तक समर कैंप का आयोजन किया गया है। इसमें हर दिन बच्चों को कुछ नया सिखने को मिलेगा। शास्त्रीय संगीत, नृत्य, वेस्टर्न डांस, पेंटिंग, मूर्तिकला, नाटक, फ़िल्म मेकिंग, कंप्यूटर नॉलेज, हांडीक्राफ्ट जैसे चीजों को निशुल्क सिखाया जायेगा। इसमें 8 साल से 16 साल का कोई भी बच्चा शामिल हो सकता है। समर कैंप मे शामिल होनेवाले बच्चों को दिल्ली पटना के प्रशिछक से सिखने का अवसर मिलेगा। खासकर शास्त्री नृत्य और नाटक के बहूचर्चित प्रशिछक इस समर कैंप मे प्रशिछन देने आ रहे है। करीब दर्जन भर प्रशिछक बाहर से आ रहे है। हर दिन शुबह 8 बजे से शाम तक प्रशिछन दिया जायेगा। इस तरह से गर्मी की छुटियो मे बच्चों को कुछ नया सिखने को मिलेगा साथ -साथ समय का सदुपयोग हो सकेगा। डीएम का निर्देश, पानी टेंकर का रुट चार्ट बनाये। नगर निगम छेत्र मे पेयजल की समस्या को लेकर समीछा बैठक की गयी। बैठक मे डीएम डॉ त्यागराजन एस एम को बताया गया की निगम के पास 43 टेंकर से 53 स्थानों मे जल पहुंचाया जा रहा है। डीएम ने निर्देश दिया की किस छेत्र मे कितनी संख्या मे टेंकर भेजना है उसके लिए रुट चार्ट बनाये जिससे ट्रिप बढाकर पानी भेजा जा सके। बैठक मे नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, बुडको के कार्यपालक अभियंता, जल संशाधन बिभाग के अभियंता समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। डीएम ने नगर निगम के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया की शुबह 4-30 से5 के बिच मे हर हाल मे पानी की समस्या वाले इलाके मे पानी पहुंचबाने का सुनिश्चित करें। इसके साथ ही कटी गयी सड़को को हर हालत मे 31 मई से पहले बनाये। हर घर गंगा जल योजना के तहत देव घाट और बिष्णुपद मंदिर के पास गंगा जल पहुंच सके इसके लिए काम मे तेजी लाये। आगामी निर्जला एकादशी से पहले किसी भी हालत मे गंगा जल का पानी पहुंचना चाहिए।

त्रिलोकी नाथ रिपोर्टर इंडियन टीवी न्यूज़ गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here