Follow Us

किसान के घर से तीन लाख के जेवरात वा मेंथा ऑयल चोरी

किसान के घर से तीन लाख के जेवरात वा मेंथा ऑयल चोरी

इसरोली (बाराबंकी) । फतेहपुर क्षेत्र में शनिवार रात छत के रास्ते से एक मकान में दाखिल हुए चोर जेवरात के साथ मेंथा आयल भी समेट ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर किसान ने पुलिस सूचना दी चोरी हुए जेवरात व मेंथाल की कीमत करीब लाख रुपए बताई गई है।।
यह घटना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम सैमासी मजरे नंदनाकला निवासी मंसाराम यादव के घर में हुई। किसान मंसाराम के मुताबिक रात में चोर घर में दाखिल हो गए। घर पर बने कमरे में मंसाराम की मां छुटकी वा पुत्र पंकज वाहनों सो रहे थे। भूतल पर मंसाराम उनकी पत्नी उमा देवी मौजूद थी। किसी को भी चोरों के दाखिल होने की भनक नहीं लगी। चोर एक कमरे का ताला तोड़कर करीब 1 क्विंटल मेंथा आयल, बक्से में रखे 38 हजार, सोने चांदी के कई जेवरात दो साइकिल एवं अन्य सामान समेट ले गए। सुबह जब परिवार जनों के उठने परिवारजनों के उठने पर कमरे में सामान बिखरा मिला।जेवरात, मेंथाल व अन्य सामान चोरी होने की जानकारी पर हाहाकार मच गया । ग्रामीण जमा हो गया लोगों ने आसपास छानबीन की तो गांव के बाहर माइनर के पास मंसाराम का हेलमेट पड़ा मिला। मंसाराम ने सुबह घटना की तहरीर इसरोली चौकी पर दी। चौकी प्रभारी का कामेश राज ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है

रिपोर्ट = अफज़ल खान
इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो चीफ बाराबंकी

Leave a Comment