Follow Us

बड़वानी मध्यप्रदेश में इंटरनेशनल एनजीओ फैमिली की पहली मीटिंग में कार्यों की जानकारी दी गई और नियुक्ति प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर वह बांटे गए

*लोकेशन बड़वानी
स्थान पलसूद
**बड़वानी मध्यप्रदेश में
इंटरनेशनल एनजीओ* *फैमिली की पहली मीटिंग* मैं *कार्यों की* *जानकारी दी गई* *और नियुक्ति प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर वह बांटे गए*

 

आज स्टेट कोऑर्डिनेटर श्री कृष्णा शिरसाट जिला कोर्डिनेटर संध्या भार्गव की अध्यक्षता में बड़वानी मध्यप्रदेश में एनजीओ फैमिली के द्वारा नगर परिषद पलसूद में एक दिवशीय सहायकों को ट्रेनिंग कार्यक्रम रखा गया। सभी मेल फीमेल सहायकों को पुरी जानकारी दी गयी और नियुक्ति प्रमाण पत्र भी बांटे गए एन जी ओ फैमिली में किसी भी सदस्य से सदस्य्ता शुल्क के नाम पर किसी से कोई पैसा नहीं लेना है। सभी लाभार्थियों को निशुल्क योजनाओं का लाभ दिया जाना है।

 

 

 

बड़वानी जिला कोर्डिनेटर संध्या भार्गव ने एन जी द्वारा चलाई जा रही शगुन योजना , सम्भल योजना व पहल योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बाकी विभिन्न योजनाओं के बारे मे भी जानकारी दी। आपको बता दे एन जी ओ फैमिली नामक यह एन जी ओ राजस्थान के श्री गंगानगर जिले के कस्बा सादुलशहर से चलाया जा रहा है इसकी शगुन योजना की देश भर में प्रसंशा हो रही है शगुन योजना में कोई भी गरीब अमीर मीडियम वर्ग के लोग इनकी वेबसाइट (www.ngofamily.in) पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैँ व 12 घंटे बाद अपना पहचानपत्र भी निशुल्क प्राप्त कर सकते हैँ। इस योजना की खास बात यह है की इसमे परिवार के मुखिया के अलावा किसी को पता नहीं चलता की लड़की की शादी में किसी संस्था ने सहयोग किया है। जबकि शादी से 15 दिन पहले ही रूपए 5 लाख तक की सहायता गुप्त रूप से कर दी जाती है।

 

 

 

 

इस ट्रैनिंग कैंप में सहायकों को कैसे कार्य करना हैं उसकी ट्रेनिंग दी गई। कार्यकर्म में बड़वानी जिले के विभिन्न ब्लॉकों से पहुंचे मेल फीमेल सहायकों में भारी उतशाह देखा गया । सभी सहायकों ने खुद कभी भी नशा न करने व समाज मे नशे की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने की शपथ ली। आपको बता अंतर्राष्ट्रीय एन जी ओ संस्था (संस्थाओं का समूह) में समाज हित के लिए विभिन्न योजना चलाई जाती है जिन्हें चलने के लिए विशाल टीम का गठन किया जा रहा है कि इन योजनाओं की जानकारी हर घर मे लोगों तक पहुंचाई जा सके। इस कैंप में उपस्थित असिस्टेंट चेतन ठाकुर, शीतल ठाकुर, अरविंद ठाकुर , सुपरवाइजर पूजा चौहान, ममता सोलंकी, मनीष भार्गव, सौरव खेड़े, सुनील धनगर , रामकन्या बडोले, सरस्वती सहीथे, पार्वती बडोले , सुनीता वास्कले, अंजलि चौहान, पूंजीलाल वास्कले,खेड़े,अंशुल शर्मा, अनीता बडोले, संस्कृति गोयल, विक्की अलावे, इत्यादि

Leave a Comment