Follow Us

माननीय मुख्यमंत्री जी को चुनौती दे रही पलिया कलां खीरी उत्तर प्रदेश ग्राम सभा में हर साल होता है जल जमाव

माननीय मुख्यमंत्री जी को चुनौती दे रही पलिया कलां खीरी उत्तर प्रदेश ग्राम सभा में हर साल होता है जल जमाव विगत वर्ष 2021 में अजीत नगर में लक्ष्मी कांत नामक व्यक्ति के घर की 50 फिट की वॉल बाउंड्री अधिक जल का जमाव होने के कारण ढह गई थी जिसमें प्रार्थी का आर्थिक वा शारीरिक छटी भी हुई थी जिसकी शिकायत पत्र गंगा देवी मौर्य को देने गया था किंतु प्रार्थना पत्र लेने से इंकार कर दिया था तब उपजिलाधिकारी महोदय को दी थी उपजिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी कोई काम नहीं किया गया और अभी तक यहां पर नाली और सड़क का निर्माण नही हो सका । पलिया खुर्द विकाश खंड पलिया कलां की ग्राम सभा माननीय मुख्यमंत्री की योजनाओं और आदेशों को ठेंगा दिखा रही है।

 

 

 

फोटो में अवैध अतिक्रमण जोगा सिंह, बूटा सिंह ने अराजक तत्वों के दाम पर ग्राम समाज के सड़क को जमीन पर अवैध कब्जा करवा लिया था।जल जमाव और अवैध अतिक्रमण की फोटो भी है और यहां ग्राम प्रधान कभी गांव के लोगो सुध भी नही लेते हैं।
पुनः पलिया कलां ग्रामपंचायत ग्राम प्रधान श्रीमती गंगा देवी मौर्य को डाक के द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने के लिया स्पीड पोस्ट भी की है किंतु अब उस पर भी कोई करवाही नही की है इतना ही नहीं बल्कि सड़क पर टंकी का लिकेज होने के कारण सैकड़ों लीटर पानी नाली में बह जाता है और कई बार बाइक से तथा बच्चे पैदल आने जाने वाले फिसल कर गिर और चोटिल भी हुए किंतु बार बार कहने बाद भी उस पर कोई कार्यवाही नहीं की यदि इन धूर्त प्रधान पर करवाही नही हुई तो लोगों का शासन प्रशासन पर से भरोस उठ जायेगा।

Leave a Comment