Follow Us

शहडोल/यातायात पुलिस शहडोल जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था आज हुआ संपन्न

इंडियन टीवी न्यूज़ शहडोल से घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट मध्य प्रदेश

यातायात पुलिस शहडोल जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था आज हुआ संपन्न

 

 

 

शहडोल –
पुलिस मुख्यालय पीटीआरआई भोपाल के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस शहडोल द्वारा मनाये जा रहे यातायात जागरूकता क्रम में आज दिनांक 28.08.2022 को यातायात जागरूकता सप्ताह के अन्तिम दिन समापन समारोह का आयोजन जय स्तम्भ चौक में किया गया । समापन समारोह के कार्यक्रम में थाना प्रभारी यातायात ज्योति सिंह सिकरवार द्वारा यातायात उपकरण संबंधित सामानों की तथा स्कूली बच्चो द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता को लेकर बनाई गई चित्रकारी/पेटिंग की प्रदर्शनी लगाई तथा आम नागिरको को प्रर्दशनी में रखे गए उपकरणो की जानकारी प्रदान की गई ।

 

 

 

समापन समारोह के मुख्य अतिथि उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय राघवेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि नियम का पालन करने से तमाम जिंदगी बच सकती है। हेलमेट लगाना, सीट बेल्ट बांधना और ट्रैफिक सिग्नल के अनुसार चलने से नुकसान नहीं बल्कि फायदा ही होता है। । यातायात विषय पर आयोजित चित्रकारी/पेटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को उपपुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी ने ईनाम एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह-वर्धन किया गया ,साथ ही उपपुलिस अधीक्षक द्वारा रोड सेफ्टी रन/वाकाथन की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । समापन समारोह के कार्यक्रम में स्कूली बच्चो , शहर के गणमान्य नागिरक, पत्रकारगण एवं मुख्य अतिथि उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय राघवेन्द्र द्विवेदी सहित थाना यातायात की टीम उपस्थित रही ।

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment