Follow Us

मुख्यमंत्री ने शहडोल के कोटमा में आयोजित जन सेवा अभियान में किया 45 लाख से अधिक हितलाभों का वितरण*.

 *मुख्यमंत्री ने शहडोल के कोटमा में आयोजित जन सेवा अभियान में किया 45 लाख से अधिक हितलाभों का वितरण*.

 

लगभग 85 व्यक्तियों को 45 लाख 30 हजार के हितलाभों का वितरण

 

 

 

 

शहडोल 21 सितम्बर 2022- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शहडोल जिला मुख्यालय से लगे ग्राम कोटमा में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर में पहुंचकर विभागवार दी जा रही योजनाओं के लाभों की जानकारी ली तथा इस दौरान लगभग 85 व्यक्तियो को 45 लाख 30 हजार के हितलाभों का वितरण भी किया।

 

 

 

 

 

जिसमें पृथ्वी स्व-सहायता समूह की श्रीमती ममता जायसवाल को 3 लाख रूपये के साथ इंद्रिरा गांधी वृद्वा पेंशन योजना के तहत श्रीनिवास चौरासिया, श्रीमती रामवती चौरासिया, मुख्यमंत्री पेंशन कल्याण योजना के तहत दरहाइन बैगा, नवीन पात्रता पर्ची के श्री बुद्वु बैगा, मान सिंह वर्मा, उज्वला योजना से निशा बैगा, उद्यम क्रांति योजना से ललिता गुप्ता, नितिन जयसवाल, जन कल्याण योजना से सुनील साहू, कर्मकार मंडल से बबली सिंह,मत्स्य बीज वितरण श्री रज्जन ढीमर, ट्राई साइकिल योजना से सुरेश चंद्र निर्मल सहित मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं के पात्र चयनित हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप हितलाभों का वितरण किया।

शहडोल से ब्यूरो चीफ बीके तिवारी
की रिपोर्ट

Leave a Comment