Follow Us

जिला सिवनी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न।

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ जिला सिवनी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न।

 

 

 

 

दिनांक 22/09/2022 से 23/09/ 2022 तक मध्यप्रदेश जन परिषद अभियान द्वारा नवांकुर स्वैच्छिक संस्था का चैन हुआ, छपारा जनपद पंचायत से पांच संस्था का चयन हुआ, दा इंसपायर्ड फाउंडेशन भी सामिल है, दा इंसपायर्ड फाउंडेशन वर्ष 2014 से लगातार समाज सेवा के कार्य कर रही है, दा इंसपायर्ड फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण कार्य, नशा मुक्ति अभियान, स्वच्छता की पाठशाला, शिक्षा अभियान, जल संरक्षण, गौ सेवा, दिव्यांग को सशक्त बनाना, एवं धर्म का प्रचार प्रसार किया बड़े स्तर पर किया जाता है, कोविड-19 कल में भी संस्था के द्वारा गांव-गांव में जाकर मार्क्स, सैनिटाइजर, का वितरण एवं वैक्सीनेशन के उत्कृष्ट कार्य किए गए जिसके लिए शासन द्वारा भी सम्मानित किया गया और दा इंसपायर्ड फाउंडेशन को WHO द्वारा भी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया है।
प्रथम सत्र में विकासखण्ड वार समूह कार्य जैसे प्रस्फुटन योजना, नवाकुुर योजना, सामुदायिक सहभागिता, से कार्य मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान एव नेतत्व क्षमता इत्यादि की समूह द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया।

प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में अब तक के सभी सत्र का पुनरावलोकन व प्रशिक्षण की आवश्यकता तथा दस्तावेजीकरण पर विकासखण्ड समन्वयक जन अभियान परिषद अनिल चौरे द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया। तृतीय सत्र में वार्षिक कार्ययोजन विषय पर विकासखण्ड समन्वक जन अभियान परिषद सुश्री अफसा खान द्वारा प्रतिभागीयों को बताया गया।
इसके पश्चात सामाजिक अकंक्षेण विषय पर जनपद पंचायत सिवनी के एडीओ श्री सी. के. चोैबे द्वारा दिया गया। अनुश्रवण एवं मुल्याकन तथा प्रभाव विश्लेषण पर जिला समन्वयक श्री सौरभ शुक्ला द्वारा प्रस्तुति दी गइर्।

 

 

 

 

इसके साथ ही मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद राज्य कार्यालय भोपाल के महानिदेशक श्री बी0 आर0 नायडू तथा कार्यपालक निदेशक डॉ धीरेन्द्र पाण्डे द्वारा वेब लिंक के माध्यम से प्रतिभागियों को संबोधित कर उन्हे सामाजिक कार्याे को करने हेतु प्रेरित किया गया।
अन्तिम एव समापन सत्र में क्षेत्रीय ग्रामीण प्रशिक्षण केन्द्र बीझावाडा के समस्त संकाय सदस्य एव जन अभियान परिषद के सभी विकासखंड समन्यवको की उपस्थिति में प्रतिभागीयों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये ।

 

 

 

प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न विकासखडों से आयें स्वैछिच्क नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों अतिरिक्त परिषद के विकासखण्ड समन्वयक अनिल चौरे, अफसा खान, अशोक बेन्द्रे, श्याम उइके ,रीता वर्मा ,शोभना ठाकरे ,के अतिरिक्त लेखापाल आशीष तिवारी, आपरेटर हिना साहू, तथा अनिल नागरे का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave a Comment