Follow Us

तिल्दा-नेवरा/स्व राजेश कश्यप: की स्मृति में चल रहे फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन;राजनांदगांव और रायपुर टीम ने जीता क्वार्टर फाइनल

तिल्दा-नेवरा/स्व राजेश कश्यप: की स्मृति में चल रहे फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन;राजनांदगांव और रायपुर टीम ने जीता क्वार्टर फाइनल

 

 

 

(सौरभ यादव)तिल्दा नेवरा :- ग्राम बहेसर मैं स्व,राजेश कश्यप की स्मृति में चल रहे 4 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथ तीसरे दिन खेले गए मैच में रायपुर के बीकेपी ने बाजी मारी वहीं दूसरे मैच मैं राजनांदगांव की टीम ने जीत दर्ज की।प्रतियोगिता को बेहसर फुटबॉल क्लब द्वारा कराया जा रहा है.. मैच में शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेसी नेता नीरज राठी और संतोष मानिकपुरी कृषि विभाग सिमगा के साथ के कृष्णमूर्ति किट्टू विशेष रूप से उपस्थित थे। पूर्व निर्धारित समय पर शुरू हुए पहले हाफ में तीसरा क्वार्टर फाइनल भिलाई चरोदा और राजनंदगांव के बीच खेला गया।

 

 

 

 

इस मैच में कुल 3 गोल दागे गए..तीनों गोल राजनांदगांव की ओर से किए गए औरमैच को एक तरफा आसानी से जित लिया । दूसरे राउंड का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच बीकेपी रायपुर और सिटी एफसी रायपुर के बीच खेला गया जो काफी रोमांचकारी रहा। मैच में दोनों टीम ने दो-दो गोल कर मैच को बराबरी मिला दिया उसके बाद पेनाल्टी शूट में बीकेपी ने सिटी एफसी को 3 -1 से हरा दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि नीरज राठी ने मैच के आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आयोजन ऐतिहासिक है |उन्होंने जीतने वाली दोनों टीमों को बधाई देते हुए कहा कि मैच में एक टीम हारती है और एक की जीत होती है मैच खिलाड़ी भावना से होनी चाहिए। इस मौके पर संरक्षक उपाध्यक्ष रायपुर जिला एन.एस.यु.आई अनिल सिंह , अध्यक्ष टिकेस्वर साहू,उपाध्यक्ष रुद्र कश्यप ,खिलेश्वर ,महासचिव ओमप्रकाश,राकेश,सचिव प्रदीप,आकाश ,गौरीशंकर यादव इसओंकार ,एफ.सी.बहेसर के कप्तान भावेश ,लकी,जितेंद्र ,खिलेस्वर यदु,पंकज, अविराज,पीटर, जितेंद्र,नंदी सहित मैच देखने के लिए मैदान पर भारी संख्या दर्शक मौजूद थे

Leave a Comment