Follow Us

गौवंशीय आवारा जानवरों की समस्या का स्थाई समाधान हेतु राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने उप जिला अधिकारी को संबोधित करते हुआ माननीय मुख्य मंत्री को सुझाव पत्र दिया

*_संजय सिंह

ब्यूरो रिपोर्ट लखीमपुर खीरी_* *सुझाव पत्र* 

गौवंशीय आवारा जानवरों की समस्या का स्थाई समाधान हेतु राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने उप जिला अधिकारी को संबोधित करते हुआ माननीय मुख्य मंत्री को सुझाव पत्र दिया

 

 

 

जिसमे आवारा जानवरों से परेशान होकर किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच रहे हैं और दुर्घटनाओं के कारण पशु और मनुष्य दोनों को जान का खतरा व गौ माताओं की जख्मी हालत देखकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन अपना सुझाव भेजकर निम्नलिखित बिंदुओं पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता है 

 👉बछड़ों और सांङो का पशुपालन विभाग द्वारा वृहद अभियान चलाकर बधियाकरण किया जाए जिससे सांङो की उग्रता कम होगी और गर्भ धारण किए हुए गौ माताओं की सुरक्षा हो सकेगी ।

 

 

 

 👉अस्थाई गौशाला में ग्राम पंचायतों के जरिए मनरेगा के लेबल लगाकर बछड़ों और सांङो को खेत जोतने की ट्रेनिंग देकर ग्राम पंचायत द्वारा कृषि उपकरण कल्टीवेटर मिट्टी पलट हल आदि कृषि यंत्र खरीददारी कर अस्थाई गौशाला में स्थापित किए जाएं डीजल की महंगाई को देखते हुए ग्राम पंचायत किसानों के खेतो की कम किराए पर जुताई कराई जाए जुताई में आया पैसा ग्राम पंचायतों मैं खाता खुला कर संरक्षित किया जिससे पशुओं की देखभाल में खर्च किया जा सके जब 1 लीटर डीजल लगभग ₹95 में मिलता है अगर एक बीघा खेत की जुताई ₹50 में हो जाती है तो किसान को भी फायदा होगा वह खुशी-खुशी ग्राम पंचायत में जुताई शुल्क जमा कर देंगे ।

 👉गर्भधारण करने वाली गायों को कृत्रिम बीज (सीमेन)पशुपालन विभाग द्वारा डाला जाए जिससे दुधारू नस्ल की बिछिया का जन्म हो सके और देश में दूध का उत्पादन बढ़े मशीनरी युग में नर बछड़े पैदा ना होने पाए ।

 👉गाय के दूध पर कम से कम ₹10 प्रति लीटर सब्सिडी प्रदान की जाए।        

👉अस्थाई गौशालाओं में टीनसेङ, चन्नी,व फर्स ऐसे मॉडल से बनाई जाए जिससे गोमूत्र स्वयं एकत्रित होकर एक टैंक में जाए गोमूत्र से कीटनाशक दवाएं कृषि कार्य हेतु बनाई जाएं ।

 👉अस्थाई गौशाला में गौ के गोबरसे गोबर गैस का टैंक और गोबर से धूप बत्ती जैविक खाद केचुआ खाद आदि अन्य उत्पाद तैयार कर रोजगार के अवसर पैदा किए जाएं जिसको ग्राम पंचायत द्वारा बिक्री कर पशुपालन कार्य में खर्च किया जाए ।

 👉प्रदेश में गोवंशीय पशुओं की जनगणना कराई जाए और नए संसाधन उत्पन्न कर गौ पालन हेतु किसानों को प्रेरित किया जाए ।

 👉अस्थाई गौशाला और ग्राम पंचायतों में पशुपालन विभाग से एक पशु सेवक की नियुक्ति की जाए जो बीमार एवं जख्मी पशुओं के इलाज कराने के लिए उचित संसाधन की व्यवस्था पशु सेवक के माध्यम से कराई जाए 

 👉अंजनी कुमार दीक्षित जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश कि उपरोक्त बिंदुओं के द्वारा कार्य करने पर गोवंश पशुओं का संरक्षण एवं किसानों और मजदूरों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जा सकते हैं साथ ही अनुरोध तथा सुझाव में जो प्रतिक्रिया सरकार की तरफ से हो पत्र के माध्यम से

 जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश को अवगत कराएं।

Leave a Comment