Follow Us

गोला गोकर्णनाथ खीरी थाना हैदराबाद क्षेत्र को मोहम्मदी सर्किल से हटाकर गोला सर्किल में जोड़े जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन पुलिस महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला को सौंपा।

गोला गोकर्णनाथ खीरी थाना हैदराबाद क्षेत्र को मोहम्मदी सर्किल से हटाकर गोला सर्किल में जोड़े जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन पुलिस महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला को सौंपा।

 

 

 

 

 राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन थाना हैदराबाद की जनहित समस्या को देखते हुए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश शासन को ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला गोकरण नाथ के द्वारा भेजा है ज्ञापन में कहा गया वर्ष 2013 से पहले थाना हैदराबाद क्षेत्र गोला गोकरण नाथ सर्किल में लगता था उसके बाद गोला से काटकर मोहम्मदी सर्किल में जोड़ दिया गया था जिससे लगभग 300 गांवों के लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वाहन चालान से लेकर छोटे-छोटे कामों व जांच के संबंध में बयान देने के लिए 35 किलोमीटर दूर मोहम्मदी सी ओ ऑफिस जाना पड़ता है

 

 

 

 

 

 

 जिससे समय खराब होता है और धन की भी बर्बादी होती है गरीब लोग अपने दिहाड़ी छोड़कर मोहम्मदी पहुंच पाते हैं वर्ष 2013 में जिले में एक नई तहसील मितौली का सृजन हुआ था जिस कारण मोहम्मदी सीओ सर्किल में थानों की संख्या 2 हो गई थी तभी हैदराबाद थाने को मोहम्मदी सर्किल से जोड़ दिया गया था मौजूदा समय में मोहम्मदी सर्किल में थानों की संख्या 4 हो गई है उचौलिया चौकी को थाने का दर्जा दे दिया गया है थाना हैदराबाद का क्षेत्र गोला के तीनों तरफ नगर की आबादी के बिल्कुल ही नजदीक है और नगर की सीमाओं से बिल्कुल जुड़ा हुआ है वही लखीमपुर रोड पर थाना फरधान के 4 किलोमीटर पहले तक हैदराबाद थाना क्षेत्र पड़ता है जिससे थाना क्षेत्र के किसान मजदूरों को किसी काम से सीओ ऑफिस बुलाया जाता है तो काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वहीं वहीं गोला सी ओ ऑफिस बहुत ही नजदीक हैं। अगर हैदराबाद थाना क्षेत्र गोला सर्किल से जोड़ दिया जाता है तो 55 ग्राम पंचायतों समेत तीन सौ मजरा गांव के लोगों को भागदौड़ से बच जाएंगे और वह मात्र 5 से 10 किलोमीटर दूर गोला सी ओ ऑफिस में पूर्व की भांति आ जा सकेंगे मोहम्मदी सी ओ ऑफिस दूर होने के कारण पूरे क्षेत्र की सही प्रकार से निगरानी भी नहीं हो पाती है थाना हैदराबाद को गोला सर्किल में जोड़े जाने से अपराधों पर भी नियंत्रण होगा और सीओ गोला क्षेत्र की समय से निगरानी कर पाएंगे जिससे पुलिस और ग्रामीणों को दोनों को लाभ मिलेगा नव वर्ष पहले जब हैदराबाद थाना क्षेत्र में सीओ सर्किल मोहम्मदी से जोड़ा गया था तो इलाके से इसका पुरजोर विरोध शुरू हो गया था तब अधिकारियों ने मोहम्मदी सर्किल में सिर्फ दो थाने होने की बात बता कर बमुश्किल लोगों को शांत किया था । मौजूदा समय में मितौली तहसील मेंमितौली और मैगलगंज तथा नीमगांव थाना क्षेत्र आते हैं जबकि मोहम्मदी तहसील में मोहम्मदी हैदराबाद पसगवा उचौलिया थाने आ रहे हैं इसलिए थाना हैदराबाद को पूर्व की भाति सर्किल गोला में जोड़ा जाना अति आवश्यक है जिससे 300 गांव के लोगों को लाभ पहुंचेगा बेवजह दौड़ भाग से बचेंगे और अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा सीओ गोला इलाके की पूरी निगरानी समय से कर सकेंगे इस मौके पर पुत्तू लाल अवस्थी हरि सिंह देवेंद्र सिंह दिनेश कुमार राज राजेश कुमार मिश्रा गोवर्धन लाल लालता प्रसाद शुक्ला श्रवण कुमार यादव देव लाल वर्मा रामनिवास शुक्ला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

संजय सिंह ब्यूरो रिपोर्ट लखीमपुर खीरी

Leave a Comment