Follow Us

सिवनी ll एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत “सिवनी जम्बो सीताफल बायर सेलर मीट एवं संगोष्ठी” का आयोजन किया गया।

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ

अनिल दिनेशवर

@ एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत “सिवनी जम्बो सीताफल बायर सेलर मीट एवं संगोष्ठी” का आयोजन किया गया।

 

 

 

     सिवनी जिले के जनपद पंचायत छपारा के अंतर्गत आने वाला भूतबंधानी में सीताफल क्लस्टर के ग्राम खैरमटाकोल में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत “सिवनी जम्बो सीताफल बायर सेलर मीट एवं संगोष्ठी” का आयोजन किया गया।

 

 

 

 

 

उपरोक्त आयोजन में सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन, विधायक श्री दिनेश राय, जनपद अध्यक्ष श्री सदम बरकडे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता राबिन शाह, सरपंच श्री अवधलाल मरकाम, कृषि विश्वविद्यालय प्रमंडल सदस्य श्री ओम ठाकुर, सहायक संचालक उद्यान डॉ. आशा उपवंशी-वासेवार, उप संचालक कृषि श्री मोरिश नाथ, महाप्रबंधक श्री रघुवीर उइके, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. निखिल सिंह, डॉ. जी.के.राणा, डॉ.के.के. देशमुख, उद्यानिकी-कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं पूरे जिले से सम्मिलित लगभग 300 सीताफल उत्पादक, एफपीओ, उद्यमी एवं खरीददार प्रमुख रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम में “सिवनी जम्बो सीताफल” लोगो का विमोचन भी किया गया।

जिसका उद्देश्य एक_जिला_एक_उत्पाद की पहचान स्थापित करना है।

Leave a Comment