Follow Us

जौनपुर उपजिलाधिकारी व खाद सुरक्षा टीम ने मिठाई की दुकान पर छापेमारी कर लिए नमूने

जौनपुर की बड़ी खबर डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर पत्रकार शादाब अंसारी की रिपोर्ट आपको बताते चलें कि जौनपुर उपजिलाधिकारी व खाद सुरक्षा टीम ने मिठाई की दुकान पर छापेमारी लिए गए नमूने मड़ियाहूं दीपावली के पर्व को लेकर खाद पदार्थ में की जा रही मिलावट खोरी को देखते हुए आज शनिवार को उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं अर्चना ओझा वह खाद सुरक्षा की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर नगर के कई मिष्ठान की दुकान पर छापेमारी करते हुए दूध पनीर खोवा व मिठाई के नमूने भी लिए गए

 

 

 

 

 इस कार्यवाही को देखकर नगर के अधिकांश दुकानदार अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए नगर में धनतेरस के दिन शनिवार की सुबह उप जिला अधिकारी अर्चना ओझा एवं फूड इंस्पेक्टर आरके पटेल व अमरदेव के साथ नगर में स्थित पिंटू काफी हाउस पर पहुंची वहां पर गुलाब जामुन एवं खोवा का नमूना भरा गया उसके बाद तहसील के सामने शिवहर मिष्ठान की दुकान पर टीम पहुंची जहां पर पनीर एवं रंगीन बर्फी की जांच करने का नमूना भरा गया तथा जलालपुर किराए पर स्थित बालाजी मिष्ठान भंडार पहुंचकर दुकानदार के अंदर जाकर देखा तो काफी मात्रा में लड्डू बनाई जा रही थी खाद सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने मिठाई जांच की जहां सैकड़ों लीटर रखे

 

 

 

 

दूध नमूने भी लिए गए खाद सुरक्षा की अधिकारियों की टीम ने मिठाई की जांच की जहां से सैकड़ों लीटर रखे दूध के नमूने भी लिए गए खाद सुरक्षा की टीम ने छापामार की सूचना मिली ही मिठाई दुकानदारों में हड़कंप मच गया थोड़ी देर में ही नगर में स्थित लगभग सभी दुकान धड़ाधड़ बंद हो गई जिस पर उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं ने बताया कि दीपावली पर मिलावट मिष्ठान की बिक्री बिल्कुल नहीं होने दिया जाएगा जो भी मिष्ठान से संबंधित पदार्थ मिलावट पाए जाएगा उस दुकानदार के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी

Leave a Comment