Follow Us

15 दिनों की पैरोल पर बाहर आए बाहुबली आनंद मोहन:बोले- जो हुआ अच्छा हुआ, जो होगा अच्छा होगा; आजादी किसे अच्छी नहीं लगती

विद्या शंकर ठाकुर, ब्यूरो चीफ, इंडियन टीवी न्यूज़, सुपौल बिहार,

 

 

15 दिनों की पैरोल पर बाहर आए बाहुबली आनंद मोहन:बोले- जो हुआ अच्छा हुआ, जो होगा अच्छा होगा; आजादी किसे अच्छी नहीं लगती

 

 

 

 

डीएम जी कृष्णैया मर्डर केस में सजायाफ्ता पूर्व सांसद आनंद मोहन 15 दिनों के लिए पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं। जेल से बाहर आने पर उन्होंने कहा कि शुभ काम से अभी बाहर निकले हैं। इसमें आप सभी साथ दीजिए। मैं बहुत दिनों पर बाहर निकला हूं, मुझे अच्छा लग रहा है। जो हुआ अच्छा हुआ, जो हो रहा अच्छा हो रहा और जो होगा वो भी अच्छा होगा। साथ ही पैरोल की शर्तों को पूरा करने में सहयोग मांगा है।

 

 

 

 

आज दोपहर 12 बजे बाहुबली सहरसा जेल से बाहर आए। उनके स्वागत में सुबह से ही उनके समर्थकों की भीड़ जेल के बाहर जुटी थी। समर्थकों से मिलने के बाद वह अपने आवास की ओर निकल गए

 

 

 

7 नवंबर को है बेटी की रिंग सेरेमनी

 

बता दें कि पूर्व सांसद आंनद मोहन को परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर उनको 15 दिनों के लिए पैरोल मिली है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी की 7 नवम्बर को रिंग सेरेमनी है। साथ ही आनंद मोहन को अपनी बूढ़ी मां से भी मिलना था।

 

 

 

आज सुबह बेटे ने जेल से बाहर निकलने की दी थी सूचना

 

जेल से बाहर निकलने की जानकारी आज सुबह उनके बेटे और शिवहर विधायक चेतन आनंद ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा – ‘इंतजार की घड़ी समाप्त… दोपहर 12:00 बजे (अस्थायी निर्मुक्ति, पैरोल)’। इसके बाद से उनके समर्थकों में काफी उत्साह दिखा।

 

 

 

आज सुबह बेटे ने जेल से बाहर निकलने की दी थी सूचना

 

जेल से बाहर निकलने की जानकारी आज सुबह उनके बेटे और शिवहर विधायक चेतन आनंद ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा – ‘इंतजार की घड़ी समाप्त… दोपहर 12:00 बजे (अस्थायी निर्मुक्ति, पैरोल)’। इसके बाद से उनके समर्थकों में काफी उत्साह दिखा।

Leave a Comment