Follow Us

यातायात जागरुकता माह नवम्बर 2022 के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदयशंकर सिंह के निकट निर्देशन में यातायात प्रभारी तथा कर्मचारियों द्वारा स्कूल/कॉलेज में छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया

*प्रेस विज्ञप्ति*

*जनपद एटा* 

 

         आज दिनांक 05.11.2022 को यातायात जागरुकता माह नवम्बर 2022 के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदयशंकर सिंह के निकट निर्देशन में यातायात प्रभारी तथा कर्मचारियों द्वारा स्कूल/कॉलेज में छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया तथा समस्त यातायात कर्मियों का आचरण एवं वर्दी धारण करने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गयी व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी एवं सड़क पर पैदल चलने वाले व्यक्तियों को सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी गयी।

 

 

 

 

 

 

शहर के व्यस्त चौराहों पर होर्डिंग्स लगायीं गयी व 02 वैनर लगाये गये, 20 पोस्टर चिपकाये गये तथा 400 पम्पलेट बांटी गयी एवं फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्विटर, एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया एवं दैनिक चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले विभिन्न वाहनों के 95 ई-चालान पर 91000 रुपये जुर्माना किया गया।

Leave a Comment