Follow Us

21June| से आरम्भ टीकाकरण अभियान को लेकर एसडीएम ने बीएमओ की मौजूदगी में अधिकारीयों की ली बैठक

बेंड बाजे बग्गी घोड़े के माध्यम से टीकाकरण के लिए किया जायेगा जागरूक

नौगाँव |कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के साथ वेक्सिंनेशन जागरूकता को लेकर एसडीएम विनय दूवेदी ने बीएमओ डाक्टर रविन्द्र पटेल की मौजूदगी में शुक्रवार को तहसील कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे एसडीएम ने सभी अधिकारीयों को निर्देश देकर कहा की वेक्सिंनेशन के लिए लोगों को जागरूक करे और टीकाकरण जागरूकता के लिए ग्रामीण अंचलों में बेंड बाजे बग्गी घोड़ो के वेनर तले रेली निकालकर ग्राम वासियों को पीले चावल देकर टीकाकरण के लिए जागरूक किया जायेगा साथ ही वेक्सिनेशन सेंटरों पर बेलून रंगोली जलपान टेंट बेनर पोस्टर की व्यवस्था की जाएगी ताकि टीकाकरण कराने आये लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो साथ ही सरकार की गाईडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाना अनिवार्य है इस टीकाकरण अभियान से नगर सहित ग्रामीण अंचलों में कोरोना महामारी से निचात मिल सके यह टीकाकरण अभियान के तहत लोगों को टीकाकरण कराना अनिवार्य है ताकि हम परिवार सहित सभी सुरक्षित रह सके इस दौरान तहसीलदार पियूष दीक्षित,नपा अधिकारी निरंकार पाठक,महिला बाल विकाश अधिकारी अनिल नामदेव,पुनीत त्रिपाठी सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे

उमंग शिवहरे
इंडियन टीवी न्यूज
जिला ब्यूरों चीफ छतरपुर

Leave a Comment