Follow Us

26 फरवरी – सतना बंद कैट का जागरुकता अभियान जारी

26 फरवरी – सतना बंद

कैट का जागरुकता अभियान जारी

सतना : देश के व्यापारियों की शीर्ष संस्था कन्फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ‘कैट’ द्वारा जीएसटी एवं ई-कॉमर्स की जटिल नीतियों के विरोध में 26 फरवरी 2021 को “भारत व्यापार बंद” राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत नवम (९)दिन बुधवार दिनांक 24 फरवरी 2021 को जागरूकता अभियान के तहत सभी व्यापारी भाईयों की दुकान पर पोस्टर लगाकर 26 फरवरी शुक्रवार को कारोबार बंद सतना बंद मे सहयोग करने की अपील की गई ।
इस मौके पर हरेंद्र जॉली (टीटू भाई) विपुल हांडा बिहारी मंघनानी राजेश अग्रवाल अनुप मंघनानी सतपाल दासवानी जितेन्द साबनानी मनीष मंघनानी पवन मलिक अशोक दौलतानी राजकुमार गुप्ता सुरेश सोनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
आज हास्पिटल चौक पुराना नगर निगम तिराहा जगतदेव तालाब रोड कंवर टाकीज रोड कृष्ण नगर के साथ साथ सिमरिया चौक ट्रांसपोर्ट नगर में जन सम्पर्क कर
सभी व्यापारी भाईयो ने ई कामर्स व जीएसटी के विरोध में स्वेच्छापूर्ण दुकान बंद रखने एवं सहयोग करने के साथ ही साथ केन्द्र सरकार से ऐसे जटिल नीतियों को वापस लेने की मांग का अनुरोध किया है।

कैट टीम ने सभी से सहयोग करने की अपील की है।
सभी ने 26 फरवरी शुक्रवार को पूरे दिन अपना व्यापार बंद कर इसे सफल बनाने की अपील की है।
सतना से ब्यूरो चीफ महेंद्र गौतम

Leave a Comment