27 दिन पूर्व गुमशुदा बालक को पुलिस ने किया बरामद

0
223

27 दिन पूर्व गुमशुदा बालक को पुलिस ने किया बरामद

 

जगदीशपुर-अमेठी।

लगभग एक माह पूर्व किसी बात को लेकर घर से बाहर निकला नाबालिग बालक गुमशुदा हो गया था। जिसे पुलिस ने गैर प्रान्त बरामद कर परिवारीजनों को सौंपा दिया। जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र पुलिस चौकी वारिसगंज के अंतर्गत दिछौली गांव निवासी विश्वनाथ तिवारी का तेरह वर्षीय पुत्र श्रेयांश तिवारी घर से किसी बात से नाराज होकर बीते सत्रह अक्टूबर को गुमशुदा हो गया था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज छानबीन शुरू की जिसे लगभग एक माह बाद चौदह अक्टूबर को पुलिस ने लुधियाना पंजाब से बरामद किया है जिस पर पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह ने कोतवाली परिसर पर प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गुमशुदा बालक घर से निकल कर ट्रेन द्वारा जाते समय ट्रेन पर उसकी मुलाकात जयशंकर निवासी बाकी थाना मांझी जिला सोनभद्र से हो गई थी जो बालक द्वारा यह बताने पर की मेरे माता पिता की मृत्यु हो गई है मुझे कोई सहारा नहीं दे रहा है ।
जिसे लेकर लुधियाना चला गया। जहाँ बच्चे की खाने पीने की ब्यवस्था कर रखा था। बच्चे द्वारा अज्ञात नम्बर से घर पर फ़ोन करने पर पुलिस ने नम्बर को ट्रेस कर गुमशुदा बालक की बरामदी कर परिवारीजनों को सौप दिया है बरामदगी की खबर जानकर ब्यापार मण्डल ने खुशी जाहिर करते हुए पुलिस कप्तान व बरामद करने वाली टीम को सम्मानित किया है इस अवसर पर कोतवाल अरुण द्विवेदी ,उप निरीक्षक अखण्ड देव मिश्र,कांस्टेबल जितेंद्र वर्मा,नयन चौधरी,व्यापार मण्डल अध्यक्ष डी सी कौशल, राकेश विक्रम सिंह, सोनू यज्ञसैनी, बिहारी लाल, राजकपूर,राज कुमार अग्रवाल,अजय वर्मा आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

ब्यूरो चीफ-अंकित यादव अमेठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here