ग्रेनो में 3 किमी. लंबी निकली कलश यात्रा,10 जुलाई से पंडित धीरेंद्र शास्त्री करेंगे श्रीमद्भागवत कथा

0
71
3 kms in Greno. Kalash Yatra turns out to be long
3 kms in Greno. Kalash Yatra turns out to be long

नोएडा,09 जुलाई 2023 (यूएनएस)। ग्रेटर नोएडा में 10 जुलाई से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। उससे पहले रविवार को एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा करीब 3 किलोमीटर लंबी निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की तादात में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रविवार को कलश यात्रा का शुभारंभ ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क से हुआ। सिटी पार्ट से होते हुए यह यात्रा कथा स्थल तक पहुंची। करीब 3 किलोमीटर लंबी इस कलश यात्रा में ग्रेटर नोएडा व दूर दूर से आई महिलाओं ने हिस्सा लिया। सिर पर कलश व नारियल रखकर जय श्री राम का उद्घोष करते हुए महिलाएं लगातार आगे बढ़ती रहीं। कलश यात्रा को लेकर पहले से ही पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। साथ ही कई रूट को भी डायवर्ट किया गया था। सिटी पार्क से होकर सेक्टर अल्फा, सेक्टर डेल्टा और उसके बाद ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के पास से जेतपुर के पास शुरू होने वाली श्रीमद्भागवत कथा के स्थल पर यह कलश यात्रा पहुंची। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने बताया कि उनके लिए यह बड़े ही गर्व का बात है कि वह बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भागवत कथा से पहले इस कलश यात्रा में शामिल हो रही हैं। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि भागवत कथा में सभी लोग अवश्य पहुंचे। गौरतलब है कि 10 जुलाई से पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने श्री मुख से भागवत कथा करेंगे। 12 जुलाई को सुबह दिव्य दरबार लगेगा, जिसमें लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। यह भागवत कथा 10 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक चलेगी। प्रतिदिन शाम को 4रू00 बजे से इस भागवत कथा का आयोजन होगा। भागवत कथा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here