4.100 किग्रा गॉजा किया बरामद, 01 गिरफतार जितेन्द्र निगम ब्यूरो छतरपुर

0
46

SP Chhatarpur अमित सांघी द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में दिनॉक 15.06.23 को निरी0 जयवंत सिंह काकौडिया, थाना प्रभारी हरपालपुर, को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सम्पर्क क्रान्ति ट्रेन से हरपालपुर स्टेशन आ रहा है एवं अपने पिठ्ठू बैग में गॉजा लिये है। प्राप्त सूचना के आधार पर SP Chhatarpur श्री अमित सॉघी, ASP श्री विक्रम सिंह के कुशल पर्यवेक्षण एवं SDOP नौगॉव, श्री चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में निरीक्षक जयवंत सिंह काकौडिया, थाना प्रभारी हरपालपुर द्वारा थाना पुलिस बल की मदद से मुखबिर के बताये हुलिया अनुसार *संदेही आरोपी परसू कुशवाहा पिता टीकाराम कुशवाहा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम इमलिया थाना हरपालपुर* को ट्रेन से उतरने पश्चात् घेरा बंदी कर अभिरक्षा में लिया। *संदेही उपरोक्त की के तलाशी लेने पर उसके पिठ्ठू बैग से 4.100 किग्रा अवैध गॉजा जप्त किया गया*। जिससे बाद विधिक कार्यवाही आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध थाना हरपालपुर में पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश करने की कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी नौगॉव श्री चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में निरीक्षक जयवंत सिंह काकौडिया, सउनि0 करन सिंह, आरक्षक मनोज, कन्हैया, श्यामसुन्दर, बलराम, संजय, पुष्पेन्द्र की महत्वपूर्ण रही
जितेन्द्र निगम ब्यूरो इन्डियन टीवी न्यूज़ जिला छत्तरपुर मध्यप्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here