चंदौली जंक्शन से 43 लाख 45 हजार कैश बरामद हैरान हो गई पुलिस हिरासत में सर्राफा कारीगर

0
55

इंडिया टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश

चन्दौली.जीआरपी व आरपीएफ को जंक्शन से गुरुवार की रात चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी। जीआरपी ने एक सर्राफा कारीगर को 43 लाख 45 हजार नगद के साथ हिरासत में लिया है। वह रुपयों को वाराणसी से लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा था।रुपयों से संबंधित कागजात मांगने पर वह कुछ दिखा नहीं सका। इसके बाद जीआरपी ने रुपयों को आयकर विभाग वाराणसी के सुपुर्द कर दिया। शुक्रIवार को सीओ जीआरपी कुंवर प्रताप सिंह ने मामले का राजफाश किया। उधर, भारी मात्रा में रुपये मिलने से तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। जीआरपी मामले की जांच में जुट गई है।जीआरपी व आरपीएफ की टीम गुरुवार की देर रात जंक्शन पर सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग कर रही थी। टीम सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, पार्सल कार्यालय की जांच करते हुए प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचे। यहां फुट ओवरब्रिज सीढ़ी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति पिट्ठू बैग लिए खड़ा था।पुलिस टीम को देखकर वह इधर उधर करने लगा। संदेह होने पर जवानों ने उससे पूछताछ की। इस पर वह कुछ भी बताने से इंकार करने लगा। जब उसके बैग की तलाशी की गई तो उसमें पांच-पांच सौ नोट के 43 लाख 45 हजार नगद बरामद हुआ। रुपयों के बाबत पूछने पर उसने बताया कि वह सोने चांदी का कारोबारी है। वह रुपयों को लेकर पश्चिम बंगाल अपने घर जा रहा था।टीम ने रात में ही आयकर विभाग की टीम को सूचना दी, लेकिन कहीं दबिश देने की वजह से टीम रात में नहीं पहुंच सकी। अगले दिन आयकर की टीम व सीओ जीआरपी कोतवाली पहुंचे। सीओ ने बताया कि हिरासत में लिया गया कारीगर पश्चिम बंगाल, मेदिनीपुर, घाटाल निवासी बुधन दोलाई है। टीम में जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह, रमेशचंद्र, मुन्ना लाल, अश्वनी कुमार, अफजल अब्बास आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here