Follow Us

भारतीय जनता पार्टी जिला सुपौल के द्वारा स्टेशन चौक सुपौल के पास छपरा में जहरीली शराब के सेवन से 53 लोगों की मौत

विद्या शंकर ठाकुर ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़ सुपौल बिहार

भारतीय जनता पार्टी जिला सुपौल के द्वारा स्टेशन चौक सुपौल के पास छपरा में जहरीली शराब के सेवन से 53 लोगों की मौत


के  विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन भाजपा जिला अध्यक्ष राम कुमार राय के अध्यक्षता एवं अति पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अशोक सम्राट के संचालन में किया गया।मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और महागठबंधन के द्वारा प्रशासन के गठजोड़ से शराब बिकवा या जाता है,नीतीश जी को इस्तीफा दे देना चाहिए बिहार की जनता उनके करतूत से उब गई है।वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष राम कुमार राय ने कहा कि नीतीश कुमार जी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है अब वह अनाप-शनाप बयानबाजी करते हैं बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए और मृतक के परिजन को मुआवजा मिलना चाहिए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्ती लिए स्लोगन लिखे नारे लगा रहे थे नीतीश कुमार गद्दी छोड़ो। नीतीश कुमार होश में आओ।नीतीश कुमार मुर्दाबाद।पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद।पुलिस प्रशासन पर लगाम लगाओ मृतक के परिजन को मुआवजा दो।बिहार बन गई पहचान जहरीली शराब मरता इंसान।गली-गली बिक रही शराब मर रहे लोग उजर रहे घर बार।जहरीली शराब बन गया व्यापार सोई है ठगबंधन सरकार।शराब माफिया प्रशासन के गठजोड़ पर लगाम लगाओ।जो शराब पिएगा जेल जाएगा और जो शराब बेचेगा नीतीश जी का टिकट पाएगा।मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ विजय शंकर चौधरी,संतोष प्रधान अशोक सम्राट,कुणाल ठाकुर,सुरेश सुमन यादव,रणजीत मिश्रा,गौरी भगत,सरोज झा,गौरव गुप्ता,केशव गुड्डू,नलिन जायसवाल,प्रकाश झा, बलराम कामत,सुमन झा, परमानंद सिंह,महामाया चौधरी,महेश देव,कुणाल कुमार राय,अवनिरंजन सिंह, सियावर बढई सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Leave a Comment