तुलसी साहित्य संस्कृति अकादमी न्यासा मथुरा द्वारा आयोजित हिंदी महोत्सव एवं सम्मान समारोह में डॉक्टर माया सिंह माया को हिंदी भाषा एवं साहित्य के उन्नयन , एवं राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रति प्रेम एवं निष्ठा हेतु “हिंदी सेवी सम्मान” से अलंकृत किया गया। इस भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ राजेंद्र ‘मिलन’ जी ने की मुख्य अतिथि डॉक्टर अनूप गुप्ता जी,कुलपति जी. एल .ए .विश्वविद्यालय मथुरा, विशिष्ट अतिथि शिक्षा विद् डॉक्टर अनिल बाजपेई जी एवं फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेता श्री शिशिर मुदगल जी रहे। कार्यक्रम विविध साहित्यिक सांस्कृतिक आध्यात्मिक रंगों से रंगा, मानवता की पावनता से पुष्पित, अपनी सुरभि बिखेरता रहा । कार्यक्रम में मंचासीन प्रबुद्ध जनों के द्वारा अकादमी की गतिविधियों की सराहना की गई कई प्रदेशों से आए साहित्यकारों ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं जिस पर श्रोता झूम उठे अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की बच्चियों ने एक से बढ़कर एक राष्ट्र भक्ति से सुसज्जित नृत्य नाटिका एवं गीतों पर अपनी नृत्य कला से मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया, नवाकुरों के प्रतिभा निखारने एवं उत्साहित करने हेतु संचालन विद्यालय के बच्चों ने किया तुलसी साहित्य संस्कृति अकादमी की सोच आने वाली पीढ़ी साहित्य एवं सद्भावना के क्षेत्र में सशक्त हो सुदृढ़ हो इस विचार से नवांकुरों को आगे बढ़ाने, एवं दिव्यांग बच्चों को भी प्रोत्साहित करने का कार्य करती है तुलसी साहित्य संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष आचार्य नीरज शास्त्री जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी, श्रम और साधना को समर्पित, कर्म निष्ठ साहित्यकार ने शेष संचालन किया संस्था के सचिव सद्भावना एवं सौम्यताके प्रतीक आदरणीय डॉ धनंजय तिवारी जी एवं उनकी संपूर्ण कार्यकारिणी आए हुए अतिथियों का भाव पुष्पांजलि अर्पित कर स्नेहिल सम्मान देकर सभी को अपना भावपूर्ण समर्पण अर्पित करती रही मैं तुलसी साहित्य संस्कृत अकादमी की हृदय से कृतज्ञ हूं आभारी हूं जिन्होंने मुझे ऐसा स्वर्णिम अवसर प्रदान किया शहर के सभी विद्वान साहित्यकारों एवं विदुषियों ने डॉ. माया सिंह को भावपूर्ण बधाइयां दीं।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश