ब्यूरो चीफ दलजीत सिंह चौहान Indian Tv News
गंगा उत्सव में उमड़ा जनसैलाब, साइकिल रैली और स्वच्छता अभियान से दिया स्वच्छ गंगा का संदेश
दोहरीघाट (मऊ)। “गंगा, आस्था और एकात्मकता का सार – आइए गंगा संग मनाएँ नदियों का त्यौहार” के संदेश के साथ मंगलवार को सरयू तट, रामघाट दोहरीघाट में गंगा उत्सव बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम जिला गंगा समिति, मऊ के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य जन-जागरूकता बढ़ाना, गंगा स्वच्छता को प्रोत्साहित करना तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज को संवेदनशील बनाना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत विक्ट्री इंटर कॉलेज परिसर से साइकिल रैली के रूप में हुई, जिसे उपजिलाधिकारी घोसी अशोक कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर “स्वच्छता ही सेवा”, “गंगा हमारी पहचान” और “नदियाँ हैं जीवन का आधार” जैसे प्रेरक नारे लगाते हुए नगरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई रामघाट पहुँची, जहाँ विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान चलाकर घाट परिसर की सफाई की और लोगों को नदी संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि “गंगा हमारी संस्कृति और आस्था की जीवनधारा है, इसे स्वच्छ रखना हमारा सामाजिक और नैतिक दायित्व है।” उन्होंने युवाओं की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए सभी से गंगा को प्रदूषणमुक्त रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
गंगा उत्सव के तहत कॉलेज परिसर में साइकिलोथॉन, सेमिनार, प्रश्नोत्तरी और रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। विद्यार्थियों ने गंगा के महत्व, जल संरक्षण और सतत विकास पर अपने विचार प्रस्तुत किए। वक्ताओं ने कहा कि गंगा केवल नदी नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान का प्रतीक है।
नगर पंचायत अध्यक्ष विनय कुमार जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि गंगा उत्सव समाज को गंगा संरक्षण के प्रति जागरूक करने का अभियान है। जब हर नागरिक स्वच्छ गंगा का संकल्प लेगा, तभी निर्मल गंगा और हरित भारत का सपना साकार होगा।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. हेमंत कुमार यादव, जिला परियोजना अधिकारी (जिला गंगा समिति, मऊ) ने किया। उन्होंने कहा कि गंगा संरक्षण में सरकार के साथ समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी आवश्यक है — जनता की भागीदारी से ही स्थायी पर्यावरणीय परिवर्तन संभव है।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती वंदना से हुआ। रैली और प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उपजिलाधिकारी घोसी द्वारा गंगा कैप पहनाकर सम्मानित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में विजेताओं को महिला कांस्टेबल प्रिया और प्रज्ञा द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक धर्मेंद्र राय, प्रधानाचार्य डॉ. शाश्वतानंद पांडे, सुधीर कनौजिया (JRF), करुणेश मिश्रा, आज़ाद जायसवाल, अर्जुन सिंह, आनंद राय, रत्नेश पांडे, शिवम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ, स्थानीय नागरिक और पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन “गंगा अमृत है – इसे स्वच्छ रखें, संरक्षित रखें” के सामूहिक संकल्प के साथ किया गया।
ऐसी ही छोटी बड़ी खबर जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे न्यूज चैनल Indian Tv News के साथ।
धन्यवाद…