सहारनपुर में ट्रैक्टर ट्राली व बाइक की टक्कर, हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत एक गंभीर
सहारनपुर में मंगलवार देर रात बाइक व ट्रैक्टर ट्रॉली जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना थाना जनकपुरी क्षेत्र के कामधेनू कॉम्प्लेक्स के पास की है। जहां एक बाइक पर सवार होकर सुमित अरुण व निखिल किसी काम से जा रहे थे इसी दौरान उनकी बाइक की ट्रैक्टर टोली से टक्कर हो गई इस हादसे में 20 वर्षीय सुमित और 21 वर्ष अरुण की मौके पर ही मौत हो गई जबकि निखिल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी हालत नाजुक बनी है। मृतक सुमित एचडी इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा का छात्र था। सहारनपुर के पुवांरका क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। कामधेनु कॉम्प्लेक्स के पास एक बाइक की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हो गई। मृतकों की पहचान चकहरेटी निवासी सुमित (20) और डेलना निवासी अरुण कुमार (21) के रूप में हुई है। घायल निखिल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।मृतक सुमित एचडी इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा का छात्र था। पुलिस के अनुसार, सुमित, अरुण और निखिल मंगलवार रात चकहरेटी माहीपुरा से राकेश केमिकल की ओर जा रहे थे। कामधेनु कॉम्प्लेक्स के पास उनकी तेज रफ्तार बाइक आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल ई-रिक्शा से जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, अरुण ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वह एक हौजरी फैक्टरी में काम करता था। कुछ देर बाद इलाज के दौरान सुमित की भी मौत हो गई। सुमित एचडी इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा का छात्र था।घटना की सूचना मिलने पर थाना जनकपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। सुमित के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पुलिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सुमित के शव को एंबुलेंस से एक निजी अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया है और शवों को अपने साथ ले गए हैं। घायल निखिल का इलाज निजी अस्पताल में जारी है, और उसकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़